अब भारत में नहीं रहेगी रशियन लड़की 'कोको', इमोशनल होकर कहा- नहीं देख पाऊंगी छठ
रशियन सोशल मीडिया स्टार 'कोको इन इंडिया' ने आखिरकार भारत छोड़ने का फैसला कर लिया है. चार साल तक भारत में रहकर यहां की संस्कृति, दोस्ती और प्यार का अनुभव करने वाली कोको ने इमोशनल होते हुए कहा कि उन्हें अब छठ पूजा नहीं देख पाने का बहुत दुख है.

चार साल से भी ज्यादा वक्त तक भारत में रहकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों दिल जीतने वाली रशियन इन्फ्लुएंसर क्रिस्टिना यानी "कोको इन इंडिया" अब भारत छोड़ने जा रही हैं. 2021 से लेकर 2025 तक का यह सफर उनके लिए यादगार रहा, लेकिन हाल में हुए एफआरआरओ ऑफिस विवाद के चलते अब उन्होंने यह फैसला लिया है.
कोको के लिए भारत अपना दूसरा घर बन गया था. साथ ही, उन्होंने इमोशनल होते हुए कहा कि वह छठ पूजा देखना चाहती थी, लेकिन अब उनकी यह ख्वाहिश अधूरी रह जाएगी.
वीजा बढ़ाने की जगह एग्जिट परमिट
क्रिस्टिना ने अपने वीडियो में बताया कि उन्होंने भारत में रहने के लिए वीजा एक्सटेंशन की कोशिश की थी. लेकिन इस प्रोसेस के दौरान उनके साथ जो हुआ, उसके कारण वह बेहद दुखी हुई. उनका आरोप है कि एफआरआरओ ऑफिस में एक महिला अधिकारी ने उनके साथ बदसलूकी की. बार-बार उसी अधिकारी से मिलने का डर और मन की पीड़ा ने उन्हें वीजा एक्सटेंशन के बजाय एग्जिट परमिट के लिए अप्लाई करने पर मजबूर कर दिया. चौंकाने वाली बात यह रही कि यह एग्जिट परमिट तुरंत ही मंजूर हो गया और अब उन्हें 12 अक्टूबर तक भारत छोड़कर रूस लौटना होगा.
कोको को कहा पोर्न स्टार
हाल ही में कोको ने लगातार तीन वीडियो जारी किए, जिसमें उन्होंने FRRO ऑफिस और समाज में अपने साथ हुए बर्ताव की शिकायत की. उन्होंने बताया कि उनसे गलत सवाल किए गए, जैसे कि वह अलग-अलग होटलों में क्यों जाती हैं. हैरानी की बात यह है कि उनका फोन और चैट भी देखे गए. कोको ने साफ कहा कि होटल के रिकॉर्ड गवाह हैं कि उन्होंने कभी अपने प्रेमी के अलावा किसी और के साथ ऐसा कुछ नहीं किया. उन्हें बहुत दुख हुआ कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर उन्हें पोर्न स्टार और वेश्या तक कहने लगे, जबकि उन्होंने ऐसा कभी कुछ नहीं किया.
छठ पूजा न देख पाने का दुख
कोको ने बताया कि उनकी एक ख्वाहिश अधूरी रह गई. वह बिहार जाकर छठ पूजा देखना चाहती थीं. भारतीय त्योहारों और संस्कृति के प्रति उनका उत्साह बहुत गहरा था. लेकिन एग्जिट परमिट मिलने के बाद यह सपना पूरा नहीं हो सका. कोको ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि जिंदगी किसी मोड़ पर उन्हें फिर से भारत लेकर आएगी.