Begin typing your search...

प्रेमी से मिलते देखकर विधवा महिला के जेठ-ससुर ने लगा दी थी आग, युवक ने तोड़ा दम; 2 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के दूदू में प्रेमी-प्रेमिका पर खेत में हमला कर उन्हें आग से जला दिया गया. इस दौरान युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल है. पुलिस फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और 2 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

प्रेमी से मिलते देखकर विधवा महिला के जेठ-ससुर ने लगा दी थी आग, युवक ने तोड़ा दम; 2 आरोपी गिरफ्तार
X
( Image Source:  X/@AryaDhwaj )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 2 Dec 2025 4:10 PM

जयपुर के दूदू में प्रेमी-प्रेमिका पर खेत में हमला कर उन्हें आग के हवाले करने का मामला सामने आया है, जिसमें युवक कैलाश गुर्जर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. वहीं, युवती सोनी गुर्जर का बर्न यूनिट में इलाज जारी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना रात में हुई थी, जब दोनों खेत में मिले थे और महिला के रिश्तेदारों ने दोनों को जिंदा जलाने का प्रयास किया.

हॉस्पिटल में लाने पर कैलाश करीब 70 फीसदी झुलस चुका था, जबकि युवती 90 फीसदी तक गंभीर रूप से झुलस गई थी. परिजनों की मौजूदगी में युवक का पोस्टमार्टम कर दिया गया है, जबकि युवती का इलाज जारी है.

क्या है पूरा मामला?

मौखमपुरा थाना इलाके के बाडोलाव गांव में शुक्रवार 28 नवंबर की रात लगभग 2 बजे दोनों पर जानलेवा हमला हुआ. जानकारी के अनुसार, कैलाश गुर्जर शादीशुदा था और सोनी गुर्जर विधवा हैं. लगभग एक साल पहले सोनी के जेठ के लड़के और कैलाश के भाई की लड़की ने लव मैरिज की थी, जिससे दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश चल रही थी.

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास (IPC धारा 307) सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा और डीएसपी दीपक खंडेलवाल ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ की. फिलहाल, महिला रिश्तेदार बिर्दी चंद और गणेश को गिरफ्तार किया गया है और उनसे सख्ती से पूछताछ जारी है.

पुलिस का प्रयास है कि इस घटना के पीछे के मास्टरमाइंड और मकसद का पता लगाया जाए. वहीं, परिजनों का कहना है कि मामले में अभी कई अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख