मां ने काटा वाई-फाई कनेक्शन, तो शराबी बेटे ने गला घोंटकर की हत्या, पिता ने कहा- इसे फांसी दे दो| VIDEO
राजस्थान के एक छोटे से गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कथित तौर पर, एक शराबी बेटे ने अपने गुस्से में मां द्वारा काटे गए वाई-फाई कनेक्शन के चलते गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घटना ने गांव में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में डर और चिंता की लहर दौड़ गई है.

जयपुर में एक दर्दनाक घटना ने पूरे परिवार को तहस-नहस कर दिया. जब मां ने घर का वाई-फाई कनेक्शन काट दिया, तो उसका शराबी बेटा अपना गुस्सा बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने पूरी बेरहमी से अपनी मां का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना उस परिवार की गहरी टूट-फूट और बढ़ती घरेलू हिंसा की सच्चाई को सामने लाती, जो आज हमारे समाज में एक बड़ी समस्या बन चुकी है.
इस हादसे के बाद पिता ने इस भयानक अपराध के लिए अपने बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और उसे फांसी की सजा देने की बात कही है. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कनेक्शन काटना बना मौत का कारण
यह सब सोमवार की सुबह शुरू हुआ. अरुण विहार कॉलोनी में रहने वाला नवनीत सिंह उस दिन भी शराब के असर में था. उसकी मां संतोष रोज़ की तरह घर के काम में लगी थीं. तभी रसोई में गैस खत्म हो गई, तो उन्होंने वाई-फाई का कनेक्शन काट दिया. मां ने बेटे को समझाने की कोशिश की और डांट दिया. बस इसी बात से वह आग बबूला हो गया.
वीडियो में कैद हुई दरिंदगी
कुछ ही देर में गुस्सैल बेटे ने अपनी मां पर हमला कर दिया. परिवार के किसी सदस्य ने इस पूरे वाकये को मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. वह अपनी मां पर हमला करता है. मां ज़मीन पर गिर जाती हैं, लेकिन उसके हाथ रुकते नहीं. इसके बाद वह गला दबाता है और आखिर में डंडे से उनके सिर पर वार करता है.
पिता और बहनों की बेबसी
इस दौरान घर में मौजूद पिता पूरी ताकत से बेटे को रोकने की कोशिश करते रहे. बहनों ने भी मां को बचाने के लिए बीच-बचाव किया, लेकिन सब बेअसर रहा. नवीन पर जैसे खून का जुनून सवार था.
घायल मां की मौत
चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और नवीन को काबू कर लिया. इस बीच गंभीर चोटों से खून से लथपथ संतोष को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सिर पर आई गहरी चोट के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन सब व्यर्थ हो गया.
आदतें बनीं मौत की वजह
पुलिस की जांच में सामने आया कि नवीन लंबे समय से शराब का आदी था. मां अक्सर उसकी लत को लेकर टोकती थीं. इससे घर में झगड़े होते रहते थे. 2020 में हुई उसकी शादी भी इसी कारण टूट गई थी और पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी थी.
पिता का दर्द और गुस्सा
अपनी पत्नी की मौत से टूटे लक्ष्मण सिंह का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि 'मेरे बेटे को फांसी दी जानी चाहिए. उसने सिर्फ अपने जीवन को बर्बाद नहीं किया बल्कि पूरे परिवार को खत्म कर दिया. जिसने जन्म देने वाली मां पर हाथ उठाया, उसे जीने का कोई हक नहीं है.'