राशन पाना है तो कंबल ओढ़ कर आना! जोधपुर में दुकानदार के अजीबोगरीब फरमान से ग्राहक हुए लोटपोट
Jodhpur News: जोधपुर की सरकारी राशन की दुकानों पर ग्राहकों के लिए नया आदेश जारी किया गया है. विक्रेताओं ने राशन लेने के लिए उन्हें कंबल ओढ़कर आने के लिए कहा है, इस खबर से जिले के लोगों को हंसृहंस कर बुरा हाल है. सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो दुकान के सामने के वायरल हो रहे हैं. राजस्थान सरकार ने राशन में गड़बड़ी की रोकथाम के लिए आई स्कैन और थंब इंप्रेशन सिस्टम को लागू किया है. लेकिन धूप के कारण स्कैनिंग में परेशानी हो रही है.

Jodhpur News: राजस्थान में गरीब परिवार को सरकार की ओर से मुफ्त राशन की सुविधा दी जाती है. समय-समय पर राशन वितरण में बदलाव भी किए जाते हैं. इस प्रक्रिया को आधुनिक बनाने के लिए भी कई फैसले लिए जा रहे हैं. इस बीच एक ऐसा फरमान जारी हुआ है, जिससे सुनकर लोग दंग हैं, आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल जोधपुर में राशन लेने के लिए कंबल ओढ़ना जरूरी कर दिया गया है.
जोधपुर जिले की सभी राशन की दुकानों पर ग्राहक कंबल ओढ़-ओढ़कर लाइनों में खड़े नजर आए. दुकान पर कंबल ओढ़कर स्कैनिंग करानी पड़ रही है. राशन वितरण की नई प्रक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. लोग इस पर मजेदार तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं.
क्या है कारण?
कंबल ओढ़कार स्कैनिंग डिजिटस सिस्टम में बायोमेट्रिक स्कैनिंग के लिए बेहतर मानी जा रही है. दुकानदारों ने कहा कि धूप की वजह से ग्राहकों की स्कैनिंग ठीक से नहीं हो पाती थी. इसलिए हमने यह उपाय निकाला है. विक्रेताओं ने ग्राहकों से कहा, वह राशन लेने के लिए अपने साथ तौलिया या कंबल लेकर आएं. स्कैनिंग के दौरान वह इससे अपना सिर ढक लेते हैं और स्कैनिंग सही से हो जाती है. वरना लाइट पड़ने की वजह से प्रोसेस प्रभावित हो रहा था. हालांकि कुछ ग्राहकों को इससे परेशानी हो रही है.
ग्राहकों की छूटी हंसी
जोधपुर शहर के हर गली-मोहल्ले में स्थित राशन की दुकानों पर लोग कंबल ओढ़कर पहुंच रहे हैं. ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है. एक-दूसरे को देखकर राशन लेने की जगह सब हंस रहे हैं और अनोखे आदेश का पालन कर रहे हैं. आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने राशन में गड़बड़ी की रोकथाम के लिए आई स्कैन और थंब इंप्रेशन सिस्टम को लागू किया है. लेकिन धूप के कारण स्कैनिंग में परेशानी हो रही है. सरकार से इसके समाधान के लिए नए तरीके निकालने की अपील की जा रही है.
7 लाख धारकों को नहीं मिलेगा राशन
राजस्थान सरकार ने मुफ्त राशन के लाभ के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है. जिन्होंने ऐसा नहीं किया तो इसे राशन नहीं दिया जाएगा. मंगलवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने विधानसभा में अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2025 को खाद्य सुरक्षा पोर्टल खुलने के बाद नए लोगों तो जोड़ने के लिए प्रक्रिया को शुरू किया गया था.