फ्रॉक पहने मंदिर में बैठी थी लड़की, बुजुर्ग ने चुपके से खींची पैरों की फोटो; यूजर्स बोले - हमारे संस्कारी सीनियर सिटिजन...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अंकल मंदिर में बैठे लड़की की चुपके से फोटो ले लेते हैं. इस पर लड़की बुजुर्ग से पूछती है, तो वह पहले तो मना कर देते हैं, लेकिन जब लड़की गैलरी खुलवाती है, तो उसमें पैरों की फोटो होती है.

राजस्थान के माउंट आबू में स्थित दिलवाड़ा जैन मंदिर में एक अजीब और परेशान कर देने वाली घटना हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया. एक महिला मंदिर घूमने आई थी, तभी उसने देखा कि एक बुजुर्ग आदमी चुपचाप उसके पैरों की फोटो खींच रहा है.
जब लड़की को शक हुआ, तो उसने अंकल से इस बारे में पूछा, जिसका वीडियो लड़की के दोस्त ने बनाया और पोस्ट कर दिया. वीडियो में कुछ लोग बैठे नजर आ रहे हैं. जहां लड़की सीधे उस व्यक्ति के पास जाती है और पूछती है कि 'अंकल, ये क्या कर रहे हैं आप? मेरी फोटो क्यों ले रहे हैं, वो भी बिना पूछे?
फोन से डिलीट करवाई फोटो
लड़की बुजुर्ग के पास जाती है और कहती कि अपनी गैलरी दिखाओ. ऐसे में अंकल साफ मना कर देते हैं कि उन्होंने कोई फोटो नहीं ली है, लेकिन जब वह फोन दिखाते हैं, तो सच सामने आ जाता है. अंकल के फोन में लड़की के पैरों की फोटो होती है. फिर लड़की ने फोटो डिलीट करवाई. इस पर महिला ने उसे डांटते हुए कहा, "तुम्हें ज़रा भी शर्म नहीं आती? मंदिर जैसी जगह पर बैठकर तुम ऐसी हरकत कर रहे हो, मेरी तस्वीरें ले रहे हो बिना पूछे!
किसी ने नहीं की लड़की की मदद
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था कि वहां इतने सारे लोग बैठे थे, लेकिन किसी ने भी लड़की की मदद नहीं की. यह एक पब्लिक, धार्मिक जगह पर दिन के उजाले में हुआ है. और फिर भी, बुनियादी सम्मान और सुरक्षा कहीं नहीं पाई गई.
वीडियो देख भड़के यूजर्स
इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया. जहां एक यूजर ने कहा कि 'हमारे सरकारी सीनियर सिटिजन'. दूसरे ने लिखा ' लड़की की गलती है मारा क्यों नहीं. वहीं, तीसरे यूजर ने कहा 'ये किसी का पति है, किसी का भाई है या फिर किसी का पिता है. बहुत घिनौना है कि ये इतना बूढ़ा है और फिर भी औरतों को ऐसी नज़रों से देखता है.'