'सत्ता में आए तो बीजेपी को दिखा देंगे औकात', नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस विधायक का हमला
इंदिरा मीणा ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर हुई चार्जशीट के विरोध में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अब हम विपक्षी पार्टी को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. हमारी सरकार आने पर सभी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

सोनिया और राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में चार्जशीट फाइल हो चुकी है. इसके बाद आज जयपुर में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस पार्टी ने इस कदम का जमकर विरोध किया. इस प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, टीकाराम जूली के साथ-साथ कई कार्यकर्ता शामिल थे.
इस दौरान कांग्रेस विधायक इंदिरा मीणा ने मंच पर खड़े होकर अपनी ही पार्टी से नाराजगी जताई. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि ' राजस्थान में पिछले 5 सालों से राज्य में कांग्रेस की सरकार थी. इस दौरान हमने भाजपा के नेताओं पर किसी भी तरह का कोई सख्त एक्शन नहीं लिया, लेकिन अब गांधीवादी तरीके से चलने का समय खत्म हो चुका है. अब हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना होगा.'
भाजपा के सपोर्टर पार्टी से हो जाएं बाहर
इंदिरा मीणा ने अपने भाषण में कहा कि अगर अगली बार हमारी सरकार आती है, तो इन लोगों का सही इलाज करेंगे. वो अधिकारी, जिन्होंने हमारी सरकार के दौरान अपना उल्लू सीधा किया और जमकर मलाई खाई. अब वह लोग बदल चुके हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि जो लोग भाजपा को पसंद करते हैं. उन्हें हमारी पार्टी में रहने का कोई हक नहीं है.
पागलपन की हद हो चुकी है पार
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बोलें. उन्होंने कहा कि 'यह अखबार 90 साल पुराना है. जांच के बाद यह साबित हो गया है कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी बेकसूर है. इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है. इसमें पैसे का लेन-देन नहीं हुआ, फिर भी ईडी का दखल बढ़ता जा रहा है. सबसे बड़ी बात चुनाव के करीब आते ही पार्टी के अकाउंट बंद कर दिए गए. यह सब मुख्य विपक्षी पार्टी के साथ हुआ है, यह तो पागलपन की हद पार है.