बीच मुहल्ले खुल गया शराब का ठेका, मां-बहनों का घर से निकलना मुश्किल; महिलाओं ने निकाला विरोध का अनूठा तरीका
Dholpur Women Viral Video: राजस्थान के धौलपुर जिले में भारी आबादी वाले भामतीपुरा मोहल्ले में शराब का ठेका खोला गया है. इससे स्थानीय महिलाओं में आक्रोश देखने को मिल रहा है. वह भजन-कीर्तन गाकर विरोध कर रही है. साथ ही आबकारी विभाग से मांग कर रही हैं कि अगर इसे कहीं और नहीं शिफ्ट किया गया तो हम बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

Dholpur Women Viral Video: आपने बहुत बार बॉलीवुड सॉन्ग नशा शराब में होगा तो नाचती बोतल गाना तो सुना ही होगा. अब इसी कड़ी में राजस्थान के धौलपुर जिले से महिलाओं का अनोखा विरोध-प्रदर्शन सामने आया है. यहां पर महिलाएं शराब का ठेका स्थापित करने खिलाफ धरना कर रही है. हनुमान जयंती के मौके पर गाने-बाजे और कीर्तन करके औरतों ने अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
भामतीपुरा मोहल्ले में शराब का ठेका खोला गया है, जिबीच मुहल्ले खुल गया शराब का ठेका, मां-बहनों का घर से निकला मुश्किल; महिलाओं ने निकाला विरोध का अनूठा तरीकासके खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतर आई हैं. शनिवार को भजन-कीर्तन गाकर अनोखे तरीके से विरोध जताया गया. सरकारी अधिकारी यह नजारा देखते ही रह गए और स्थानीय लोगों ने अपने फोन में वीडियो बनाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
हनुमान जयंती पर प्रदर्शन
शनिवार 12 अप्रैल यानी आज हनुमान जयंती के मौके पर महिलाएं शराब के ठेके पर बैठ गईं और ठेके को कहीं और शिफ्ट करने की मांग करने लगीं. इस बार उन्होंने शराब की दुकान के सामने बैठकर भजन कीर्तन गाकर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि आबकारी विभाग ने घनी आबादी में शराब का ठेका खोला है. इससे आवारा, बदमाश शराब पीने के लिए भीड़ लगाए रहते हैं. इसलिए महिलाएं और बेटियां इस रास्ते से गुजरने में असुरक्षित महसूस करती हैं. हालात इतने बुरे हैं कि उनका शाम को घर से निकलना मुश्किल हो गया है.
नहीं रुकने वाला आंदोलन
इस मामले में एक महिला ने बताया कि शराब के ठेके को लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत दी गई है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ. हमने आबकारी विभाग को इस ठेके को किसी भी हाल में कहीं और शिफ्ट करने को कहा है. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो यह आंदोलन और व्यापक हो जाएगा. बड़े स्तर पर हम विरोध करेंगे. महिलाएं ऊपर तक इस मुद्दे को लेकर जाएंगी.
सड़क पर फेंकी शराब की पेटियां
महिलाओं में दारु के ठेके को लेकर भारी गुस्सा देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को भी मोहल्ले में भारी हंगामा किया गया. इस दौरान महिलाओं ने शराब की पेटियों को सड़क पर फेंक दिया. राज्य के अन्य शहरों के लोग भी इस आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं. बता दें कि शराब पीकर आदमी अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते नजर आते हैं. शराब के नशे में लड़कियों के साथ भी सड़क पर छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं. इसलिए महिलाएं इस तरह के अपराध को रोकने के लिए यह युद्ध लड़ रही हैं.