Begin typing your search...

मास्टर जी भूल गए हिसाब-किताब! छात्रों से चेक करवाते नजर आए 10वीं क्लास के एग्जाम की "Answer Sheet'

RBSE Class 10th Paper Check: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पर कक्षा 10वीं क्लास के गणित के पेपर खुद बच्चे चेक करते नजर आए. राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय में यह गड़बडी देखने को मिली. बच्चों के आंनसर शीट चेक करने की फोटो वायरल हुई, जिसमें टीचर ओमप्रकाश सैनी ने छात्र-छात्राओं से आंसर शीट करवाते दिखे.

मास्टर जी भूल गए हिसाब-किताब! छात्रों से चेक करवाते नजर आए 10वीं क्लास के एग्जाम की Answer Sheet
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 10 April 2025 3:40 PM

RBSE Class 10th Paper Check: राजस्थान में बीते दिनों बहुत से पेपर लीक के मामले सामने आए हैं. अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शिक्षा विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के कक्षा 10वीं क्लास के गणित के पेपर खुद बच्चे चेक करते नजर आए. इस खबर से सामने आने के बाद लोग गुस्से में नजर आए.

जानकारी के अनुसार, बोर्ड के निर्देशों के खिलाफ अलवर जिले के एक वरिष्ठ गणित के टीचर ओमप्रकाश सैनी ने छात्र-छात्राओं से आंसर शीट चेक करवाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं. यह मामला अलवर रेलवे स्टेशन के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यामिक विद्यालय की है.

बोर्ड ने दिए जांच के आदेश

वायरल तस्वीरों में सैनी के साथ बच्चे आनंसर शीट चेक करते दिखाई दिए. मामला सामने आने के बाद, अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल ने बोर्ड प्रशासक को शिकायत भेजी और शिक्षक के खिलाफ एक्शन लेने को कहा. अग्रवाल ने इसे बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ बताया. वहीं बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने कहा, उनके पास अभी कोई शिकायत नहीं आई है लेकिन अगर जांच में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

कब हुआ था एग्जाम?

राजस्थान में 26 मार्च को गणित का एग्जान हुआ था. जिसमें 10 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था. वह प्रदेश के 26 एग्जाम सेंटर पर आंसर शीट्स चेक किए जा रहे हैं. कुछ शिक्षकों को घर में पेपर चेक करने की अनुमति दी गई है.

RPSC परीक्षा एडमिट कार्ड

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा 2024 परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी सामने आई है. आवेदक आयोग की ऑफिशियल वेबससाइट rpsc.rajasthan.gov.in और SOS पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 17 अप्रैल को एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. वहीं परीक्षा 20 अप्रैल रविवार के दिन होगा. परीक्षा की टाइमिंग 11 बजे से दोपहर 1.30 रहने वाली है.

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर जाकर Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
  • एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें.
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा फिर इसे डाउनलोड कर लें.
RAJASTHAN NEWS
अगला लेख