Begin typing your search...

लड़की छेड़ के आ जाता था....फर्जी पत्नी और पेट्रोल पंप पर थप्पड़ कांड से सुर्खियों में आने वाले SDM कौन? पहली बीवी ने बताई पूरी कुंडली

राजस्थान के SDM छोटू लाल शर्मा फर्जी पत्नी और पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को थप्पड़ मारने के विवाद के कारण सुर्खियों में हैं. उनका विवादित अतीत कई कांडों से भरा है, जिसमें चपरासी पर मारपीट और रिश्वत के आरोप शामिल हैं. सोशल मीडिया पर सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है और विभाग ने पुराने मामलों की फिर से जांच शुरू कर दी है.

लड़की छेड़ के आ जाता था....फर्जी पत्नी और पेट्रोल पंप पर थप्पड़ कांड से सुर्खियों में आने वाले SDM कौन? पहली बीवी ने बताई पूरी कुंडली
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 Oct 2025 7:50 PM IST

राजस्थान के प्रशासनिक तंत्र में एक बार फिर से सनसनी फैल गई है. पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को थप्पड़ मारते वीडियो वायरल होने के बाद निलंबित किए गए SDM छोटू लाल शर्मा का विवादित अतीत अब सबके सामने आ गया है. उनकी हरकतें सिर्फ गुस्सैल रवैये तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनके कई पुराने कांड और व्यक्तिगत जीवन की उलझनें भी सुर्खियों में हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे अधिकारियों का बार-बार मौका देना प्रशासन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा करता है. सोशल मीडिया पर लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जबकि विभाग ने शर्मा के पुराने मामलों की फिर से जांच शुरू कर दी है. अब उनकी प्रशासनिक किस्मत आखिरी जांच के नतीजों पर टिकी हुई है.

कौन है थप्पड़बाज SDM?

छोटू लाल शर्मा का नाम विवादों से लगातार जुड़ा रहा है. 2017 में उन्हें दो बार पद से हटाया गया था. पहली घटना भीलवाड़ा जिले के मंडल उपखंड के आने गांव में हुई, जब एक कैंप के दौरान पंचायत समिति विकास अधिकारी से उनकी तकरार हो गई. वहीं दूसरी कार्रवाई खनन कार्यवाही को लेकर हुई, जब कार्मिक विभाग ने उन्हें APO (Absent on Public Duty) कर दिया. आरोप था कि शर्मा खनन माफिया से जुड़े अनियमितताओं में शामिल थे.

पहली पत्नी ने खोली SDM की पोल

भीलवाड़ा में पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने वाले SDM छोटू लाल शर्मा की पहली पत्नी ने उनके कई पोल खोले. उन्होंने कहा कि गलत काम करने पर पत्नी को आगे कर देना उनकी पुरानी आदत है. वहीं, पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़ मारने की सफाई देते हुए SDM ने कहा था कि कर्मचारी उनकी पत्नी को अश्लील इशारे कर रहा था.

टोंक का चपरासी कांड और गुस्सैल रवैया

2018 में टोंक में तैनाती के दौरान शर्मा ने अपने घर के चपरासी को पीट दिया. उनका आरोप था कि चपरासी ने उनके घर के लिए रिश्वत के पैसे लेकर भागने की कोशिश की. इस घटना ने स्थानीय लोगों में हंगामा मचा दिया और विभाग ने जांच के आदेश दिए. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह झूठा आरोप लगाकर मारपीट की गई. यह घटना शर्मा के गुस्सैल स्वभाव की मिसाल बन गई.

नकली पत्नी और निजी जीवन के खुलासे

छोटू लाल शर्मा की पहली पत्नी पूनम शर्मा ने भी उनके कई विवादों का खुलासा किया है. बताया जाता है कि शर्मा नकली पत्नी के साथ सार्वजनिक स्थानों पर घूमते रहे और उनका निजी जीवन कई बार मीडिया में छाया. यह खुलासा उनके विवादित छवि को और गहरा करता है.

पेट्रोल पंप थप्पड़ कांड

हाल ही में वायरल हुए वीडियो में पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों को थप्पड़ मारते हुए छोटू लाल शर्मा दिखाई दिए. इस घटना के बाद उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया गया. विभाग ने इसे गंभीर मामले के रूप में लेते हुए जांच शुरू कर दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे अधिकारियों को बार-बार मौका देना आम जनता के विश्वास को कमजोर करता है. छोटू लाल शर्मा के गुस्सैल रवैये और विवादित इतिहास ने राजस्थान प्रशासन की छवि को भी धूमिल किया है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख