Begin typing your search...

Churu Fighter Jet Crash: जानें शहीद फ्लाइट लेफ्ट‍िनेंट ऋषिराज सिंह और स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह स‍िंधु के बारे में

Churu fighter plane crash: राजस्थान के चूरू में बुधवार (9 जुलाई) को फाटर जेट क्रैश हो गया है. इस हादसे में दो पालट शहीद हो गए. जिनमें पायलट स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह स‍िंधु और फ्लाइट लेफ्ट‍िनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा शामिल सवार थे.

Churu Fighter Jet Crash: जानें शहीद फ्लाइट लेफ्ट‍िनेंट ऋषिराज सिंह और स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह स‍िंधु के बारे में
X
( Image Source:  @ThePMOIndia, @Tanmaycoolkarni )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 10 July 2025 10:23 AM IST

Who Is Pilot Rishiraj Singh: राजस्थान के चूरू में बुधवार (9 जुलाई) को फाइटर जेट क्रैश हो गया है. इस हादसे में हरियाणा के पायलट स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह स‍िंधु (44) और राजस्थान के फ्लाइट लेफ्ट‍िनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा (23) शहीद हो गए. उनके घरों में बेटों के जाने से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

जानकारी के अनुसार, वायु सेना का जगुआर फाटर जेट खेतों में क्रैश हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे को अपने मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. पायलट ऋषिराज सिंह देवड़ा राजस्थान के पाली खिलांदी सुमेपुर निवासी थे. उनके चले जाने से घर में मातम पसरा हुआ है.

कौन थे ऋषिराज सिंह देवड़ा?

ऋषिराज सिंह देवड़ा के पिता जसवंत सिंह होटल कारोबारी हैं. उनकी माता भंवर कंवर हाउस वाइफ हैं और छोटा भाई युवराज सिंह फिलहाल 12वीं की पढ़ाई कर रहा है. ऋषिराज ने जोधपुर से 12वीं की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में साढ़े 3 साल की ट्रेनिंग की.

ऋषिराज ट्रेनिंग के दौरान लड़ाकू विमान उड़ाना सीखा और फिर फाइटर पायलट बनकर ड्यूटी पर तैनात हो गए. उनके माता-पिता शादी के लिए लड़की देख रहे थे लेकिन उससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए और शहीद हो गए. गुरुवार को उनके पैतृक गांव खिलांदी में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

जानें लोकेंद्र सिंह स‍िंधु के बारे में

पायलट स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह स‍िंधु हरियाणा के रोहतक निवासी थे. वह देव कॉलोनी में रहते थे. उनके पिता जोगेंद्र सिंधु महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी के रिटायर्ड सुपरटेंडेंट हैं. पायलट की पत्नी सुरभि पेशे से डॉक्टर हैं.

कैसे हुआ हादसा?

फाइटर जेट कल दोपहर 12.40 बजे ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ. चूरू के तरनगढ़ तहसील के भानूदा चारण गांव के सिकराली जाने वाली रोड पर अचानक एक खेत में गिर गया. धमाके के साथ जेट गिरते ही आग लग गई. करीब 200 मीटर तक घिसटता चला गया. तभी जमीन में गड्ढा हो गया और जेट के टुकड़े हो गए.

हादसे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को राहत-बचाव कार्य चलाया रहा है. पूरे हादसे की जांच की जाएगी. पिछले 5 महीने में यह तीसरा जगुआर विमान हादसा है. यह बड़ी चिंता की बात है. पहले तकनीकी खराबी की वजह से क्रैश की घटना घटी थी.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख