काले जादू से होंगे पैसे दोगुने... तांत्रिकों ने खिलाया ज़हर, बीकानेर में 3 की मौत, घर से लूटे 50 लाख रुपये
आज भी लोग काला जादू पर विश्वास करते हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के बीकानेर से सामने आया है, जहां तंत्र-मंत्र के जरिए पैसे दोगुने के लालच में आकर 3 लोगों की जान चली गई और एक गंभीर हालत में है. पुलिस के मुताबिक तांत्रिकों ने लोगों को जहर दिया.

राजस्थान के बीकानेर ज़िले के खाजूवाला कस्बे में शुक्रवार दोपहर जो हुआ, उसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. तंत्र-मंत्र और काला जादू के नाम पर लालच का ऐसा जाल बुना गया कि तीन लोगों की ज़िंदगी खत्म हो गई और एक जिंदगी मौत से लड़ रही है.
वारदात की शुरुआत तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी के एक गिरोह से हुई. उन्होंने अब्दुल गफ्फार, शैतान सिंह, विक्रम सिंह और राजेंद्र सिंह नाम के चार लोगों को भरोसे में लिया कि वे काले जादू की मदद से उनके पैसों को दोगुना कर सकते हैं. इन लोगों को कुछ ऐसा ‘विशेष प्रसाद’ दिया गया, जिसमें नशीला और कथित तौर पर ज़हरीला पदार्थ मिला हुआ था.
खाना बना ज़हर
गिरोह ने खाने में नशा मिलाकर चारों को बेहोश कर दिया. इसके बाद घाटे का सौदा साबित हुआ उनका भरोसा, क्योंकि बेहोश होते ही तांत्रिकों ने पूरे घर को खंगाल डाला. शुरुआती अंदाज़े बताते हैं कि गिरोह ने लगभग 45 से 50 लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान चुरा लिया.
संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस को मिला सुराग
जब अब्दुल गफ्फार बेहोशी की हालत में मिला और बाद में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया, तभी पुलिस को भनक लगी कि मामला साधारण नहीं है. खाजूवाला पुलिस थाना को जैसे ही सूचना मिली, वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. घटनास्थल से मिले संकेतों से यह साफ हो गया कि तंत्र-मंत्र और अनुष्ठान के नाम पर कुछ बड़ा खेल खेला गया है.
शव मिले 50 किलोमीटर दूर
शुरुआत में अस्पताल ले जाए गए शैतान सिंह और विक्रम सिंह भी बाद में गायब हो गए. जब पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की, तो करीब 50 किलोमीटर दूर मुक्ताप्रसाद इलाके से उनके शव मिले. जांचकर्ताओं का मानना है कि उन्होंने ज़हरीला खाना खाकर घर से निकलने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही ज़हर का असर जानलेवा साबित हुआ.
लालच और अंधविश्वास की खतरनाक कीमत
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लालच और अंधविश्वास का मेल कितना घातक हो सकता है. काले जादू के झूठे वादों और पैसों को दोगुना करने की चाल में फंसकर तीन लोग अपनी जान गंवा बैठे और एक अब भी अस्पताल में ज़िंदगी के लिए जूझ रहा है.