Begin typing your search...

'कलेक्टर मैडम अगर आपकी बेटी होती..' 6 दिन से 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है तीन साल की बच्ची

राजस्थान में 23 दिसंबर से एक तीन साल की बच्ची फंसी हुई है. शुक्रवार को भारी बारिश के बाद बचाव अभियान रोकना पड़ा, जिससे बचावकर्मियों को कुएं में उतरने में मदद के लिए खोदी जा रही सुरंग में परेशानी हुई.

कलेक्टर मैडम अगर आपकी बेटी होती.. 6 दिन से 150 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है तीन साल की बच्ची
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 28 Dec 2024 6:40 PM

राजस्थान में 23 दिसंबर से बोरवेल में फंसी तीन साल की बच्ची की मां ढोली देवी ने अधिकारियों से अपनी बेटी को बचाने की गुहार लगाई है. तीन साल की चेतना 23 दिसंबर से राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड इलाके में 150 फीट ऊंचे बोरवेल में फंसी हुई है, जब वह अपने पिता के खेत में खेलते समय गिर गई थी. अब बच्ची को फंसे 6 दिन हो गए हैं.

भावुक ढोली देवी ने पीटीआई-भाषा से कहा, 'छह दिन हो गए...मेरी बेटी भूखी-प्यासी है. अगर लड़की कलेक्टर मैडम की संतान होती तो क्या होता? क्या वह उसे इतने लंबे समय तक वहां रहने देगी? कृपया मेरी बेटी को जल्द से जल्द बाहर निकालें.' शुक्रवार को भारी बारिश के बाद बचाव अभियान रोकना पड़ा, जिससे बचावकर्मियों को कुएं में उतरने में मदद के लिए खोदी जा रही सुरंग में परेशानी हुई. शुरुआत में लोहे की रिंग और रस्सी से बच्चे को निकालने के प्रयास विफल रहे.

मौके पर हैं टीमें

बचाव अभियान के लिए डॉक्टरों की एक टीम और एक एम्बुलेंस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर हैं क्योंकि बच्चा छह दिनों से भोजन या पानी के बिना है. बुधवार को पाइलिंग मशीन लाई गई और बराबर में गड्ढा खोदा गया. बचाव में सहायता के लिए दो सदस्यीय टीम सुरंग खोदने के लिए गड्ढे में घुस गई है.

चेतना तक है पहुंचने का की कोशिश

जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पीटीआई को बताया, 'बोरवेल के पास एक समानांतर गड्ढा खोदकर एल आकार की सुरंग के जरिए से चेतना तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. गड्ढे में उतरे एनडीआरएफ के दो जवान मैनुअल ड्रिलिंग कर रहे हैं. हम उन्हें कैमरे पर देख रहे हैं. वे नीचे से जिस उपकरण की मांग कर रहे हैं, वह उन्हें भेजा जा रहा है.'

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख