पंजाब में 'मिशन रोजगार' की सफलता! 55 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली नौकरी
Punjab Mission Rojgar: पंजाब सरकार ने बुधवार को 497 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इन युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं. बुधवार को जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा और भाषाएं, ग्रामीणों विकास और विज्ञान, तकनीक और पर्यावरण विभाग में भर्ती हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए.

Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता की भलाई के लिए लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. युवाओं के बेहतर एजुकेशन और करियर के लिए भी नई योजना शुरू की गई हैं. इसी दिशा में पंजाब सरकार ने 'मिशन रोजगार' की शुरुआत की थी जो कि प्रदेश के युवाओं के लिए काफी मददगार साबित हुई. इसके तहत 50, 842 युवाओं को नौकरी दी गई है.
जानकारी के अनुसार, मान सरकार का फोकस गरीब परिवार के लोगों को नौकरी दिलाना है. 'मिशन रोजगार' के तहत बुधवार को 497 युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. उन्हें नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं. प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में यानी तीन साल में यह नौकरी दी गई है.
युवाओं को बांटे ज्वाइनिंग लेटर
सीएम मान ने बुधवार को जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा और भाषाएं, ग्रामीणों विकास और विज्ञान, तकनीक और पर्यावरण विभाग में भर्ती हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यह एक यादगार मौका है, जब ये युवा पंजाब सरकार के परिवार का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि ये युवा इन संबंधित विभागों में नौकरी पाकर राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में अपनी भूमिका निभाएंगे.
पिछली सरकार पर हमला
मुख्यमंत्री ने कहा, यह उनके लिए बहुत गर्व की बात है कि सभी नौकरियां बिना किसी भ्रष्टाचार या भाई-भतीजावाद के पूरी तरह योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई है. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां नौकरी देने के नाम पर सिर्फ और सिर्फ हल्ला करती हैं, उनका ध्यान युवाओं की समस्या का समाधान करना नहीं है. पिछली सरकार ने योग्य युवाओं को भी नौकरी नहीं दी. वे सिर्फ नजदीकियां या करीबी रिश्तेदारों के लिए आरक्षित थीं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसी भी विभाग में खाली होते ही सभी पद भर देती है. उन्होंने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए एक ठोस विधि अपनाई गई है, जिसके कारण इन लगभग 50 हजार नौकरियों में से एक भी भर्ती को अब तक किसी भी कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई है. मुख्यमंत्री ने कहा, यह पंजाब सरकार के लिए गर्व की बात है कि इन युवाओं को पूरी तरह से योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी गई हैं.