'यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है', पहलगाम आतंकी हमले के बाद पंजाब में रेड अलर्ट, CM मान ने की हाई लेवल मीटिंग
Punjab News: सीएम मान ने पहलगाम हिंसा की निंदा की. सीएम ने कहा, चाहे जो भी धर्म हो ऐसी घटना पहलगाम आतंकी हमले को बेहद निंदनीय बताया है. ऐसी घटना बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी. वहीं लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर में रुके पंजाबियों को वापिस लाने के लिए पुलिस लगातार एजेंसियों के संपर्क में है.

Punjab News: पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ. जिसमें करीब 28 लोगों की जान चली गई, इस घटना के बाद से लोग गुस्से में नजर आ रहे हैं. हर कोई मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा और सरकार से न्याय की गुहार लगा रहा है. हर ओर अलर्ट जारी किया गया है. अब पहलगाम हिंसा के बाद पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है. बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार 23 अप्रैल को एक हाई लेवल सिक्योरिटी मीटिंग बुलाई है. इससे पहले बीते दिन राज्य की अन्य सीमाओं और पठानकोट इलाके में चेकिंग और नाकाबंदी की गई. पंजाब में आने वाली सभी गाड़ियों की जांच की जा रही है. हर अजान से पूछताछ की जा रही है, बिना चेकिंग के किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.
सीएम मान ने की घटना की निंदा
सीएम मान ने पहलगाम हिंसा की निंदा की. सीएम ने कहा, चाहे जो भी धर्म हो ऐसी घटना पहलगाम आतंकी हमले को बेहद निंदनीय बताया है. ऐसी घटना बिल्कुल भी स्वीकार नहीं की जाएगी. लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने रेड अलर्ट जारी किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, जम्मू-कश्मीर में रुके पंजाबियों को वापिस लाने के लिए पुलिस लगातार एजेंसियों के संपर्क में है.
उन्होंने कहा, पंजाब के कई बॉर्डर पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर से लगते हैं. इन जगहों पर पंजाब पुलिस ड्रोन पकड़ रही है, जिन्हें स्मलगर और गैंगस्टर से ऑपरेट किए जा रहे हैं. बुधवार को विजिलेंस हेड, इटेलीजेंस, डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक की गई. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, इसलिए पंजाब में हाई अलर्ट है.
DGP का बयान
डीजीपी गौरव यादव ने इस संबंध में कहा कि कश्मीर से लेकर पंजाब तक पाकिस्तान की खुफिया आतंकी एजेंसियां अपने नापाक इरादों को अंजाम देने की कोशिश कर रही है. पठानकोट में सेना, बीएसएफ और पंजाब पुलिस लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं. बीते दिन आर्मी की ड्रेस में संदिग्ध दिखे थे उनका कठुआ में एनकाउंटर किया गया.
सीएम मान ने कहा, पंजाब की सीमा में कई बार पाकिस्तान के ड्रोन पकड़े गए, वहां इसकी ट्रेनिंग दी जाती है. इस मुद्दे को केंद्र सरकार ने भी गंभीरता ले लिया है. वहीं जम्मू-कश्मीर के स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेज प्रशासन से बातचीत की जा रही है.