Begin typing your search...

शादी के लिए अमेरिका से पंजाब पहुंची 71 वर्षीय महिला की हत्या, दूल्हे पर ही लगा साजिश का आरोप

71 वर्षीय अमेरिकी नागरिक रूपिंदर कौर पांधर की लुधियाना के किलो रायपुर गांव में हत्या कर दी गई. वह अपने 75 वर्षीय प्रेमी और एनआरआई चरनजीत सिंह ग्रेवाल से शादी करने पंजाब आई थीं. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रूपिंदर को पैसे हड़पने की साजिश के तहत कॉन्ट्रैक्ट किलर्स ने मारकर लाश जलाकर ठिकाने लगाया. मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह सोनू ने अपराध कबूल किया है और ग्रेवाल पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है.

शादी के लिए अमेरिका से पंजाब पहुंची 71 वर्षीय महिला की हत्या, दूल्हे पर ही लगा साजिश का आरोप
X
( Image Source:  X )

Punjab NRI Murder Case: पंजाब के लुधियाना जिले के किलो रायपुर गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. अमेरिका के सिएटल से आई 71 वर्षीय एनआरआई महिला रूपिंदर कौर पांधर की हत्या कर दी गई. वह यहां 75 वर्षीय एनआरआई चरनजीत सिंह ग्रेवाल से शादी करने आई थीं, लेकिन जांच में सामने आया है कि हत्या की साजिश उसी दूल्हे ने रची थी, जिससे वह शादी करने वाली थीं.

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी सुखजीत सिंह सोनू ने कबूल किया है कि उसने रूपिंदर कौर की हत्या कर उनके शव को अपने घर के स्टोर रूम में जला दिया. सोनू ने बताया कि यह हत्या चरनजीत सिंह ग्रेवाल के कहने पर की गई थी, जिसने उसे 50 लाख रुपये देने का वादा किया था.


कैसे हुआ घटना का खुलासा?

घटना का खुलासा तब हुआ जब रूपिंदर कौर की बहन कमल कौर खैरा ने जुलाई में उनकी गुमशुदगी की शिकायत की और अमेरिकी दूतावास तक मदद मांगी. लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने जांच तेज की और सोनू को हिरासत में लिया. उसने पूछताछ में पूरी वारदात का राज खोल दिया.

पुलिस ने सोनू को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि रूपिंदर कौर ने शादी से पहले बड़ी रकम ग्रेवाल और सोनू के खातों में ट्रांसफर की थी. आशंका है कि इसी पैसे को हड़पने के लिए हत्या की साजिश रची गई. फिलहाल पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है और शव के अवशेषों की तलाश की जा रही है. वहीं, चरनजीत सिंह ग्रेवाल को भी मामले में आरोपी बनाया गया है. उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख