नए विवाद में घिरे राहुल गांधी, गुरुद्वारे में सिरोपा पहनाने पर बवाल; SGPC ने क्यों दिए जांच के आदेश?
पंजाब में बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे राहुल गांधी को अमृतसर के रामदास गुरुद्वारे में सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया. लेकिन SGPC ने इसे नियमों का उल्लंघन बताते हुए जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, राहुल ने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और केंद्र सरकार के राहत पैकेज पर सवाल उठाए. यह दौरा कांग्रेस और सिख समुदाय की राजनीति में नए विवाद को जन्म दे रहा है.

पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब नए विवाद में घिर गए हैं. अमृतसर के रामदास स्थित गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में उन्हें सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया. लेकिन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने इस घटना पर आपत्ति जताई है और जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. SGPC का कहना है कि यह नियमों के विरुद्ध है.
SGPC प्रमुख एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने साफ कहा कि गुरुद्वारे में सिरोपा देना केवल धार्मिक हस्तियों और सिख महापुरुषों तक सीमित है. विशेष व्यक्तियों या राजनीतिक नेताओं को सिरोपा देने की मनाही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर जांच में कोई दोषी पाया जाता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राहुल गांधी को सिरोपा पहनाना 1984 के दंगों की याद दिलाता है, जिसे सिख समाज कभी भूल नहीं सकता.
कांग्रेस नेताओं ने क्या दी सफाई?
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने राहुल गांधी के गुरुद्वारे में दर्शन के दौरान की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की. वहीं, राहुल गांधी ने भी अपनी फेसबुक पोस्ट में गुरुद्वारे में मत्था टेकने और सिरोपा धारण करने की तस्वीरें डालीं. कांग्रेस का कहना है कि यह सम्मान जनता की ओर से था, इसे विवादित नहीं बनाया जाना चाहिए.
बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात
राहुल गांधी ने अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से सीधे बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं. गांधी ने कहा कि लोगों की आंखों में दर्द साफ झलक रहा था, लेकिन उनका हौसला बेहद मजबूत है. उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को मदद का भरोसा भी दिलाया.
राहत पैकेज पर उठे सवाल
दौरे के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के 1,600 करोड़ रुपए के राहत पैकेज पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह रकम पंजाब जैसे राज्य के लिए बेहद कम है और प्रभावित लोगों की ज़रूरतें पूरी करने में नाकाफी साबित होगी. उनका यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए हवाई सर्वेक्षण के बाद आया है.
राहुल गांधी के साथ कौन-कौन थे?
राहुल गांधी के इस दौरे में पंजाब कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल रहे. इनमें प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला और गुरदासपुर के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा शामिल थे. इस दौरान स्थानीय पुलिस और प्रशासन पर भी कांग्रेस ने यह आरोप लगाया कि उन्हें कुछ संवेदनशील इलाकों का दौरा करने से रोका गया.