पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 91 परसेंट हुए पास, ऐसे चेक करें अपना स्कोर
PSEB 12th Result 2025: पंजाब के स्कूलों और उनके माता-पिता के लिए आज बड़ा दिन है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने बुधवार (14 मई) को यानी आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र pseb.ac.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
PSEB 12th Result 2025: पंजाब के स्कूलों और उनके माता-पिता के लिए आज बड़ा दिन है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने बुधवार (14 मई) को यानी आज 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र pseb.ac.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. छात्रों का पासिंग पर्सेंटेज 91 फीसदी रहा.
जानकारी के अनुसार, PSEB ने इस साल 30 अप्रैल को 12वीं की परीक्षा 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में 241506 स्टू़डेंट्स पास हुए है, जो कि 91 फीसदी रिजल्ट रहा. पिछले बार की तुलना में 2025 के परिणाम 6 फीसदी ज्यादा देखने को मिला. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.
टॉपर्स की भी लिस्ट जारी
पंजाब शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के नाम की घोषणा कर दी है. इस बार पहले नंबर पर हरसिर कौर 500 नंबर, दूसरे पर मनदीप कौर 498 नंबर और तीसरे पर अर्शित 498 रहे. बता दें कि बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई है ऐसे में आप एसएमएस की मदद से भी अपने नंबर देख सकते हैं.
कितने बच्चे हुए पास?
पंजाब में इस साल सरकारी स्कूल के 91.01 फीसदी छात्र पास हुए. मान्यता प्राप्त स्कूल के 86.86 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में पास हुए. प्राइवेट स्कूल के 92.47 फीसदी बच्चे पास हुए. बता दें कि बोर्ड परीक्षा में 1,24,299 लड़कियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 1,17,175 पास हुईं. वहीं 1,41,156 लड़कों ने एग्जाम दिया था, जिनमें 1,24,328 पास हुए हैं. लड़कों का पास पर्सेंटाइल 88.08 प्रतिशत रहा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए pseb.ac.in वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर जाकर, PSEB Class 12th Result 2025 पर क्लिक करें.
- इसके बाद लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे-रोल नंबर या जन्म तिथि डालें.
- डिटेल सबमिट करते ही थोड़ी देर में रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
SMS से भी देख सकते हैं परिणाम
- पंजाब बोर्ड के 12वीं का रिजल्ट मैसेज की मदद से भी चेक किया जा सकता है.
- सबसे पहले मोबाइल फोन से PB12 (SPACE) लिखकर अपना रोल नंबर डालें.
- अपनी डिटेल को 5676750 पर भेज दें.
- थोड़ी देर बाद आपको SMS की मदद से परीक्षा परिणाम मिल जाएगा.





