Begin typing your search...

CBSE 12th Board 2025 का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी; ऐसे चेक करें एक क्लिक में

CBSE 12th Board 2025 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार 13 मई को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार 88.39% स्टूडेंट हुए पास हुए हैं. लड़कियों ने लड़कों को 5.94% ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. छात्र cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

CBSE 12th Board 2025 का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने फिर मारी बाजी; ऐसे चेक करें एक क्लिक में
X
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 13 May 2025 12:25 PM IST

CBSE 12th Board 2025 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार 13 मई को कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस बार 88.39% स्टूडेंट हुए पास हुए हैं. छात्र cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार 42 लाख बच्चों ने एग्जाम दिया था, जो लंबे समय ने रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे थे. पिछले साल भी मई में ही घोषणा की गई थी.

हाल ही में CBSE बोर्ड ने सभी स्कूलों को डिजिलॉकर कोड भी जारी किए थे. जिसकी मदद से छात्रों के लिए डिजिटल मार्कशीट, माइग्रेशन और स्कूल छोड़ने पर टीसी डाउनलोड की जा सकती है.

सबसे आगे रही लड़कियां

सीबीएसई रिजल्ट आने के बाद छात्रा काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनकी मेहनत रंग लाई. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 88.39 प्रतिशत छात्र पास हुए, जो कि पिछले साल से 0.4% ज्यादा है. लड़कियों ने लड़कों को 5.94% ज्यादा नंबर हासिल किए हैं. बोर्ड ने बताया कि परीक्षा में 91 फीसदी से ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं.

कितने बच्चे हुए पास?

सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट में इस बार 91.64 फीसदी लड़ियां और 85.70 फीसदी लड़के पास हुए हैं. ज्यादातर छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. इस बार 1.29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों की कंपार्टमेंट आई है. 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद 10वीं के स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. देश भर में 7,780 एग्जाम सेंटर पर 18 मार्च के बीच यह परीक्षा आयोजित की गई थीं. जिसमें 24.12 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. फिलहाल 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर १ बजे आएगा. अपडेट के लिए सीबीएसई की वेबसाइट चेक करते रहें.

साइट से ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • सीबीएसई की बेवसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
  • फिर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

ऐसे देखें रिजल्ट

  • DigiLocker या UMANG ऐप डाउनलोड करें.
  • अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं.
  • 'CBSE' सेवाओं में जाकर कक्षा 10 या 12 सलेक्ट करें.
  • अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
  • अपना परिणाम देखें और डाउनलोड करें.

मैसेज से भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

  • सबसे सबसे फोन के मैसेजिंग ऐप ओपन करें.
  • cbse12 लिखें और 7738299899 पर भेज दें.
  • कुछ ही पल में आपको अपना रिजल्ज SMS के जरिए मिल जाएगा.
India News
अगला लेख