12वीं के बाद CBSE 10वीं बोर्ड का रिजल्ट भी हुआ जारी, ऐसे चेक करें अपना नंबर
CBSE Board 10th 2025 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार 13 मई 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. बोर्ड ने कुछ देर पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 88.39 प्रतिशत छात्र पास हुए. छात्र डायरेक्ट लिंक, स्कोरकार्ड और डिजीलॉकर और उमंग ऐप से भी परिणाम देख सकते हैं.

CBSE Board 10th 2025 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार 13 मई 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. 10वीं के नतीजे में 93.60% स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में पास हुए. लड़कियों ने लड़कों से 2.37% से ज़्यादा अंकों से बाजी मारी, 95% लड़कियां परीक्षा में पास हुईं.
जानकारी के अनुसार, इस बार 10वीं का रिजल्ट में पिछले साल की तुलना में ज्यादा वृद्धि देखी गई. इस साल से पासिंग प्रतिशत में 0.06% की वृद्धि हुई. बोर्ड ने कुछ देर पहले 12वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें 88.39 प्रतिशत छात्र पास हुए. छात्र डायरेक्ट लिंक, स्कोरकार्ड और डिजीलॉकर और उमंग ऐप से भी परिणाम देख सकते हैं.
कब हुए थे एग्जाम?
इस बार कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होकर 18 मार्च तक हुए थे. वहीं 12वीं के 4 अप्रैल तक आयोजित हुए थे. 10वीं में कुल 24.12 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. रिजल्ट चेक करने के लिए एडमिट कार्ड और रोल नंबर होना जरूरी है. किसी भी स्टूडेंट के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बहुत मायने रखता है. 10वीं की परीक्षा जितने अच्छे नंबर आएंगे इसके हिसाब से अपनी पसंद की स्ट्रीम चुनने का मौका मिलता है. जैसे- आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स सेलेक्ट.
इतने बच्चों ने किया था रजिस्ट्रेशन
CBSE के अनुसार, इस साल कक्षा 10वीं के बोर्ड एग्जाम के लिए 21, 84, 117 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें 21, 65, 805 स्टूडेंट्स ने ही एग्जाम दिया था. इनमें से 20, 27, 340 बच्चे ही पास हुए हैं. इस साल बोर्ड का कुल 93.66 फीसदी बच्चे पास हुए.
किस स्कूल ने किया टॉप?
- नवोदय विद्यालय (JNV)- 99.49%
- केंद्रीय विद्यालय (KVS)- 99.45%
- इंडिपेंडेंट/प्राइवेट- 94.17%
- STSS- 91.53%
- सरकारी स्कूल- 89.26%
- गवर्नमेंट एडेड- 83.94%
ऐसे चेक करें अपने नंबर
- सीबीएसई 10वीं के रिजल्ट चेक करने के लिए cbseresults.nic.in पर विजिट करें.
- होमपेज पर 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
- फिर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.