PM मोदी की विदेश यात्रा पर सवाल उठाना पड़ा भारी! विदेश मंत्रालय ने भगवंत मान को दिया करारा जवाब, जानें मामला
Bhagwant Mann ON PM Modi Visit: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पीएम मोदी वहीं जाते हैं जहां दस हजार लोगों की आबादी होती है. ये टिप्पणी प्रधानमंत्री के हाल की विदेश यात्रा पर थी. अब विदेश मंत्रालय ने इसका निंदा की है.

Bhagwant Mann ON PM Modi Visit: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर टिप्पणी करके बुरे फंस गए हैं. मान ने ऐसा कमेंट दिया, जिससे आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दरअसल सीएम मान ने बिना नाम लिए कहा था कि पीएम मोदी ने जिन देशों की यात्रा की उनमें से कुछ बहुत कम आबादी वाले थे.
सीएम मान ने गुरुवार (10 जुलाई) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह टिप्पणी की थी, जिसके बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. AAP और भाजपा एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. वहीं विदेश मंत्रालय ने मान के बयान का निंदा की है.
विदेश मंत्रालय का बयान
मुख्यमंत्री मान के पीएम मोदी के विदेश दौरे पर सवाल उठाने पर विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है. केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने बिना किसी नाम लिए स्पष्ट कर दिया कि राज्य स्तर के ऐसे बयान अनपेक्षित हैं और एक उच्च पद धारण रखने वाले व्यक्ति के लिए उचित नहीं. मंत्रालय ने कहा कि सरकार ऐसी टिप्पणियों से स्वयं को अलग करती है क्योंकि ये भारत के मैत्रीपूर्ण देशों के साथ संबंधों को कमजोर करने वाली हैं.
BJP का मान पर हमला
बीजेपी के महासचिव तरुण चुघ ने एक्स पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री को विदेशों में मिलने वाला सम्मान हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है. चाहे वो कोई भी देश हो. उन्होंने कहा, जब भारत के नेतृत्व को वैश्विक मंच पर सिर आंखों पर बैठाया जाता है तो वो पल पूरे भारत की प्रतिष्ठा का प्रतीक बनता है. सीएम मान के बयान पर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स के रिएक्शन आ रहे हैं. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से सफाई में कुछ नहीं कहा गया है.
क्या बोले थे सीएम मान?
सीएम मान ने कहा, प्रधानमंत्री ऐसे देशों का दौरा कर रहे हैं, जहां की आबादी 10 हजार है. पीएम कहीं गए हैं. मुझे लगता है कि वह घाना है. वह वापस आएंगे और उनका स्वागत है. जहां 140 करोड़ लोग रहे रहे हैं वहां आप रह नहीं रहे हो. उन्होंने कहा, जिस देश में जा रहे हैं वहां सबसे बड़ा अवॉर्ड मिल गया. दस हजार लोग तो जेसीबी देखने के लिए भारत में जमा हो जाते हैं. अब मान का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.