Begin typing your search...

पंजाब सरकार का ड्रग्स माफिया पर एक्शन! अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर

Bulldozer Action In Punjab: पंजाब सरकार ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसने के लिए लगातार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सोमवार को पंजाब पुलिस ने सोनू नाम के ड्रग्स माफिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. आने वाले दिनों में राज्य सरकार प्रदेश भर में ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने वाली है. इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी जारी किए गए हैं.

पंजाब सरकार का ड्रग्स माफिया पर एक्शन! अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर
X
( Image Source:  @statemirrornews )

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश के युवाओं को नशीली पदार्थ के सेवन से बचाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री भगवंत मान का मकसद पंजाब को नशा मुक्त बनाना है. इसी दिशा में मान सरकार ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सोमवार (24 फरवरी) की रात अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया,

जानकारी के अनुसार, लुधियाना में पंजाब सरकार ने कथित ड्रग्स माफिया सोनू के तलवंडी गांव स्थित अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन लिया. सोनू पिछले तीन सालों में ड्रग्स तस्करी में शामिल है. पुलिस ने बताया कि उस पर 6 एफआईआर दर्ज हैं. सरकार इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

पंजाब में बुलडोजर एक्शन

पंजाब के मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को लेटर लिखा है. जिसमें लिखा कि आने वाले दिनों में सरकार नशा तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाएगी, जिससे नशे के आदी लोगों को परेशानी हो सकती है. इसलिए नशा मुक्ति केंद्र में इंतजाम की व्यवस्था करें. इन केंद्रों में हर तरह की दवाईयां, टेस्टिंग किट और इक्विपमेंट्स होने चाहिए. व्यवस्था सुनिश्चित करना डीसी की जिम्मेदारी होगी और किसी भी तरह की लापरवाही पर एक्शन लिया जाएगा.

रिपोर्ट में बताया गया कि सभी डिप्टी कमिश्नरों को दो दिनों के अंदर अपने जिलों में नशा मुक्ति केंद्रों के इंतजाम करने को आदेश दिया गया है. मान सरकार ने पंजाब को नशामुक्त बनाना चाहती है. ड्रग्स की तस्करी में शामिल सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

पंजाब सरकार का प्लान

पंजाब में नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए सीएम भगवंत मान सख्त फैसले ले रहे हैं. सरकार ने ड्रग्स माफियाओं पर एक्शन लेने के लिए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया है. हाल ही में एक पुलिस ने बड़े स्तर पर अभियान चलाया था, जिसमें कई तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे करोड़ों रुपये की कीमत के अवैध पदार्थ जब्त किए गए हैं.

पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए 12 करोड़ रुपये बजट में मंजूर किए हैं. यह सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और बुनियादी ढांचे को बेहतर करने के लिए किए हैं. इससे एएनटीएफ ड्रग तस्करों के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक चुस्त, आधुनिक और कुशल एजेंसी के रूप में काम करे.

India News
अगला लेख