Begin typing your search...

पंजाब में पेट डॉग रखना आसान नहीं! मान सरकार ने जारी किया नया फरमान, पूरी करनी होगी ये शर्तें

Dog Registration Process: पंजाब सरकार ने नए नियम के तह अब घर में पेट डॉग रखने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. इसका उद्देश्य जानवरों के प्रति होने वाले गैर-संवेदनशील और अमानवीय व्यवहार को रोकना है. साथ ही पंजाब में जिम्मेदार ब्रीडिंग प्रथाओं को बढ़ावा देने का भी हिस्सा है.

पंजाब में पेट डॉग रखना आसान नहीं! मान सरकार ने जारी किया नया फरमान, पूरी करनी होगी ये शर्तें
X
( Image Source:  CANVA )

Punjab Government: पंजाब सरकार जानवरों की देखरेख और उनकी सुरक्षा के लिए बहुत से अभियान चला रही है. जानवरों के साथ किसी भी तरह का अमानवीय व्यवहार न हो इसका भी ध्यान रखा जाता है. अब मान सरकार से जानवरों के हितों के लिए बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत घरों में डॉग पालना आसान नहीं होगा. इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब सरकार ने पंजाब पशु कल्याण बोर्ड के अधीन सभी डॉग ब्रीडरों, पैट शॉप्स और पशु कल्याण संस्थाओं के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. इस संबंध में मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बैठक की. मंत्री ने का कि डॉग ब्रीडर्स और पेट शॉप्स को डॉग ब्रीडिंग और मार्केटिंग नियम 2016 के तहत किया जाएगा.

क्या है नियम?

पंजाब सरकार ने नए नियम के तह अब घर में पेट डॉग रखने के लिए उसका रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. इसका उद्देश्य जानवरों के प्रति होने वाले गैर-संवेदनशील और अमानवीय व्यवहार को रोकना है. साथ ही पंजाब में जिम्मेदार ब्रीडिंग प्रथाओं को बढ़ावा देने का भी हिस्सा है. पंजाब पशु कल्याण बोर्ड पेट शॉप्स के कामों पर नजर रखेगा.

बोर्ड सुनिश्चित करेगा कि वे जानवरों के स्वास्थ्य और देखभाल से जुड़े काम कर रहे हैं या नहीं. साथ ही पालतू जानवरों के प्रति नैतिक मार्केटिंग को भी बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि कुछ लोग जानवरों पर अत्याचार करते हैं. सरकार का यह कदम पालतू जानवरों के साथ किए जाने वाले अमानवीय व्यवहार को रोकना है. मंत्री ने कहा, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जानवरों को किसी भी प्रकार के अमानवीय व्यवहार का सामना न करना पड़े.

सरकार चला रही जागरूकता अभियान

मंत्री ने मीटिंग में पंजाब पशु कल्याण बोर्ड के सदस्यों और अधिकारियों से अपील की कि वे पेट शॉप मालिकों और डॉग ब्रीडर्स को जानवरों की उचित देखभाल के प्रति जागरूक करें. उन्होंने सलाह दी कि स्कूलों और कॉलेजों में भाषणों और जागरूकता फैलाएं. लोगों को जानवरों के अधिकारों के बारे में बताएं.

मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में जानवरों के अधिकारों और क्रूरता रोकने के उपायों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाएगी. सरकार बड़े पैमाने कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी. जिससे लोग जानवरों के साथ भी प्यार से व्यवहार करें और बेजुबानों के परेशानी हो समझे.

India News
अगला लेख