आर्म्ड फोर्स में शामिल होंगे पंजाब के युवा! CM मान ने की NDC के प्रतिनिधिमंडल के साथ मीटिंग
Punjab Government: पंजाब सरकार ने युवाओं को आर्म्ड फोर्स में शामिल करने के लिए अहम फैसला किया है. सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार द्वरा स्थापित माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रेपरेटरी इंस्टीट्यूट और सी-पाइट केंद्र इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. सीएम ने कहा, देश की एकता और अखंडता की रक्षा में सशस्त्र बलों, अर्ध-सैनिक बलों, पुलिस और यहां तक अग्निवीरों के अमूल्य योगदान दिया.

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए बहुत से फैसले ले रही है. उनकी अच्छी शिक्षा के लिए भी स्कूल और कॉलेज में एडवांस तकनीकों को अपनाया जा रहा है. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युवाओं को आर्म्ड फोर्स में शामिल करने के लिए अहम फैसला किया है. इस दिशा में पहले से ज्यादा फोकस किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, नेशनल डिफेंस कॉलेज के कमांडेंट एयर मार्शल हरदीप बैंस AVSM, VSM के प्रतिनिधिमंडल के साथ सीएम भगवंत मान से मुलाकात की. मान ने कहा कि पंजाब का गौरवशाली इतिहास है. यहां के युवाओं ने भारतीय सशस्त्र बलों में देश की सेवा की है. सरकार युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए प्रेरित करने के लिए कोशिश कर रही है.
युवाओं के लिए सराहनीय कदम
सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्थापित माई भागो आर्म्ड फोर्सेस प्रेपरेटरी इंस्टीट्यूट और सी-पाइट केंद्र इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. अन्नदाता होने के साथ-साथ पंजाब देश की शक्ति होने का भी गर्व है और पंजाब के लोग अपनी साहसिक और संघर्षशील भावना के लिए दुनिया में जाने जाते हैं. इस पवित्र धरती के हर इंच में गुरुओं, संतों, पीरों और शहीदों का आशीर्वाद प्राप्त हैं, जिन्होंने हमें अत्याचार, अन्याय और अन्याय का विरोध करने का रास्ता दिखाया है.
क्या है सरकार का उद्देश्य?
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की पाकिस्तान के साथ 532 किलोमीटर की सीमा लगती है, जिससे सशस्त्र बलों का सहयोग जरूरी है. सीएम ने कहा, देश की एकता और अखंडता की रक्षा में सशस्त्र बलों, अर्ध-सैनिक बलों, पुलिस और यहां तक अग्निवीरों के अमूल्य योगदान दिया. हमारी सरकार ने शहीदों के परिजन को 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी. यह छोटी सी पहल पीड़ित परिवार की मदद करता है और दूसरी तरफ उनका भविष्य सुरक्षित करता है.
सेना में लड़कियों की भर्ती
उन्होंने कहा कि पंजाब में लड़कियों सहित विशेष रूप से ट्रेनिंग ली है. नए भर्ती किए गए 1597 जवान, इस बल की रीढ़ की हड्डी के रूप में काम कर रहे हैं, जिन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस 144 वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. बता दें कि पिछले साल फरवरी में इस बल की शुरुआत के बाद से राज्य में हादसों में होने वाली मौतों में 48 प्रतिशत की कमी आई है.