पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक से बेहतर हुई जनता की सेहत! प्रदेश में 881 सेंटर
Punjab Mohalla Clinic: पंजाब में 2.82 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज कराया है. फ्री ट्रीटमेंट के अलावा, 80 प्रकार की मुफ्त दवाएं और 38 प्रकार की फ्री क्लीनिक ट्रायल मिलता है. 2 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 165 क्लीनिकों का उद्घाटन किया, जिससे यह संख्या बढ़कर 842 हो गई. अब यह 881 हो चुकी है.

Punjab Mohalla Clinic: पंजाब सरकार प्रदेश में जन-जन तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाएं के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है. घर के पास हेल्थ चेकअप और मुफ्त इलाज के लिए मोहल्ला क्लीनिक बनाए गए, जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपना इलाज कराने आते हैं. इससे बिना किसी खर्च और टेंशन के लोगों को ट्रीटमेंट कराने की सुविधा मिलती है.
जानकारी के अनुसार, मान सरकार ने जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए जमीनी स्तर पर काम किया है. पंजाब के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 881 आम आदमी क्लीनिक खोले हैं. इनमें 316 शहर और 565 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. लोगों को उनके घरों के 3-4 किमी के अंदर फ्री में स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं.
रोजाना होता है इतने मरीजों का इलाज
रिपोर्ट में कहा गया कि पंजाब में 2.82 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मोहल्ला क्लीनिकों में इलाज कराया है. फ्री ट्रीटमेंट के अलावा, 80 प्रकार की मुफ्त दवाएं और 38 प्रकार की फ्री क्लीनिक ट्रायल मिलता है. प्रदेश में 2024 की शुरुआत में 677 आम आदमी क्लीनिक थे. 2 मार्च को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 165 क्लीनिकों का उद्घाटन किया, जिससे यह संख्या बढ़कर 842 हो गई. अब यह 881 हो चुकी है.
पंजाब की 65 फीसदी आबादी गांव में रहती है. इसलिए सीएम ने शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में मोहल्ला क्लीनिक खोलने पर प्राथमिकता दी. लोगों को अब दवा और बीमारियों का इलाज रोजाना मेडिकल ट्रायल के लिए लंबी लाइन में लोग खड़े नजर आते हैं. साथ ही पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अस्पतालों पर दबाव काफी कम हो गया है. इस पहल के लिए पंजाब सरकार को केंद्र से फंडिंग का भी सामना करना पड़ा था लेकिन फिर भी सरकार ने हाल नहीं मानी.
1200 करोड़ रुपये की बचत
मान सरकार की इस योजना से पंजाब वासियों के हेल्थ संबंधी समस्याओं में खर्च कम हुआ है. करीब 1200 करोड़ रुपये बचाए गए. पंजाब सरकार की इस योजना को इंटरनेशनल अवॉर्ड भी मिला है. नैरोबी में आयोजित 85 देशों के प्रतिनिधित्व द्वारा ग्लोबल स्वास्थ्य आपूर्ति श्रृंखला शिखर सम्मेलन में पंजाब मोहल्ला क्लीनिक को पहला पुरस्कार मिला है. मेडिकल ट्रायल को देखें तो 107 करोड़ रुपये के मूल्य के परीक्षण नि:शुल्क किए गए हैं और 72 लाख डायग्नोस्टिक परीक्षण किए गए हैं.