Begin typing your search...

क्या है जीरो बिल स्कीम? मान सरकार की पहल से किसानों को मिल रहा लाभ

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता को फ्री बिजली की सुविधा दे रही है. उनके लिए जीरो बिल स्कीम चलाई जा रही है. पंजाब राज्य बिजली बिल निगम की रिपोर्ट में बताया गया कि 73 लाख से ज्यादा घरेलू ग्राहकों को हर दो महीने में जीरो बिल मिलता है. उन्हें हर महीने 300 यूनिट बिजली बिना किसी शुल्क के मिल रही है.

क्या है जीरो बिल स्कीम? मान सरकार की पहल से किसानों को मिल रहा लाभ
X
( Image Source:  @BhagwantMann )

Zero Bill Scheme: पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार में प्रदेश के किसानों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं. मान सरकार किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था, कम कीमतों में बिजली की सुविधा जैसे कई स्कीम शामिल हैं. इसी में एक नाम जीरो बिल स्कीम भी शामिल है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब में करीब 90 फीसदी परिवार फ्री बिजली का लाभ उठा रहे हैं, उन्हें हर महीने 300 यूनिट बिजली बिना किसी शुल्क के मिल रही है. इससे लोगों का पैसों की बहुत बचत हो रही है. वह बिना किसी समस्या के बिजली का इस्तेमाल कर पा रहे हैं.

जीरो बिल स्कीम?

पंजाब सरकार की जीरो बिल स्कीम से प्रदेश के किसानों को बहुत लाभ मिलता है. इस स्कीम को 1 जुलाई 2022 को शुरू किया गया था. जो कि किसानों के लिए वरदान बन गई है. पंजाब राज्य बिजली बिल निगम की रिपोर्ट में बताया गया कि 73 लाख से ज्यादा घरेलू ग्राहकों को हर दो महीने में जीरो बिल मिलता है. यह निगम को समय पर सब्सिडी सुनिश्चित करती है, इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च के दौरान मान सरकार ने 1439 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की.

किसानों को हो रहा फायदा

राज्य सरकार ने पंजाब के बिजली ढांचे में सुधार हुआ है. अब प्रदेश में हर 10 किलोमीटर पर 66 केवीए सबस्टेशन के साथ मजबूत वितरण नेटवर्क है. इसके अलावा पंजाब ने इस वर्ष 1,080 करोड़ रुपये से जीवीके कंपनी से गोइंदवाल साहिब में एक थर्मल पावर प्लांट खरीदा है. इससे बिजली क्षमता में वृद्धि हुई है. बता दें कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां 400 केवीए रिंग मेन सिस्टम है जो पूरे क्षेत्र को कवर करता है. राज्य के अंदर दो निजी और तीन सरकारी थर्मल प्लांट संचालित हैं, जो बिजली की कमी को कम करते हैं.

राज्य को भी हुआ फायदा

प्रदेश में जनता को फ्री बिजली देने के बाद भी पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को लाभ हुआ है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में पीएसपीसीएल ने 804.94 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस सफलता का श्रेय पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली लगातार बिजली सब्सिडी को जाता है.

India News
अगला लेख