पंजाब के मुख्यमंत्री मान बसंत पंचमी की दी बधाई, ट्वीट कर कही ये बात
पंजाब में बसंत पंचमी 2025 का उल्लास देखने को मिल रहा है, और लोग सरस्वती पूजन में व्यस्त हैं. हल्की ठंड और बसंत ऋतु की शुरुआत के साथ यह पर्व खुशियों का प्रतीक बनकर आया है.

आज देशभर में बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है और ऐसे में लोग सरस्वती पूजा करने में लगे हुए है. पंजाब में बसंत पंचमी 2025 का उल्लास देखने को मिल रहा है, और लोग सरस्वती पूजन में व्यस्त हैं. हल्की ठंड और बसंत ऋतु की शुरुआत के साथ यह पर्व खुशियों का प्रतीक बनकर आया है. इस खास मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बधाई दी.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें पंजाबी में 'बसंत पंचमी की शुभकामनाएं' लिखा गया था. इसके साथ रंग-बिरंगी पतंगे और सरसों के फूल भी बने थे. पोस्ट में उन्होंने लिखा, "आप सभी को बासंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं. वसंत ऋतु की शुरुआत आपके जीवन में सफलता और खुशियां लाए.'
बसंत पंचमी को वसंत पंचमी और सरस्वती पंचमी भी कहा जाता है, जब लोग विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं. यह पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन लोग सरस्वती को विशेष रूप से धन्यवाद देते हैं और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन में तरक्की की कामना करते हैं.