Begin typing your search...

मान सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगों को दी सौगात, एक साल में इन योजना से मिला लाभ

पंजाब सरकार ने साल 2024 में राज्य के अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणी और अल्पसंख्यक समुदायों के बड़े निर्णय लिए हैं. इस बारे में मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा पंजाब सरकार ने इन समुदायों के शैक्षिक, सामाजिक और अर्थिक विकास के लिए बहुत सी स्कीम लागू की.

मान सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगों को दी सौगात, एक साल में इन योजना से मिला लाभ
X
( Image Source:  @AAPPunjab )

Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश की जनता हित के लिए लगातार नई-नई योजनाओं की शुरुआत कर रहे हैं. शिक्षा से लेकर व्यापार संबंधी उनकी समस्या के समाधान के लिए सराहनीय कदम उठा रहे हैं. मान सरकार ने पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए भी अलग-अलग सुविधाओं की शुरुआत की है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने साल 2024 में राज्य के अनुसूचित जातियों, पिछड़ी श्रेणी और अल्पसंख्यक समुदायों के बड़े निर्णय लिए हैं. इस बारे में मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा पंजाब सरकार ने इन समुदायों के शैक्षिक, सामाजिक और अर्थिक विकास के लिए बहुत सी स्कीम लागू की.

छात्रों के लिए स्कीम

मंत्री ने बताया कि बीते साल सीएम मान ने अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 2024-25 के लिए 245.00 करोड़ रुपये जारी किए हैं. उनकी फीस के 40 प्रतिशत के भुगतान के लिए वित्त वर्ष के बजट में प्रावधानों से 92.00 करोड़ रुपये राशि आवंटित की गई. यह राशि वर्ष 2017-18 से लेकर 2019-20 के लिए थी. यह अमाउंट सरकारी और प्राइवेट इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले छात्रों के लिए जारी की गई है. मंत्री ने कहा कि योजना का उद्देश्य 2.60 लाख स्टूडेंट्स को लाभ पहुंचाना है, जिसमें से करीब 2.38 लाख स्टूडेंट पोर्टल पर स्कीम के तहत नए रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

यहां करें रजिस्ट्रेशन

योजना का लाभ उठाने के लिए aashirwad.punjab.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है. अब इस पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. मंत्री ने कहा कि आशीर्वाद योजना के तहत 45,083 लोगों को 229.93 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. इनमें अनुसूचित जाति के लिए 29,411, पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 15,672 लाभार्थी शामिल हैं.

2.58 करोड़ लोगों का मुफ्त इलाज

मान सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बलबीर सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक साल के दौरान 2.58 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आम आदमी क्लीनिकों में फ्री में इलाज कराया है. इनमें करीब 1.08 करोड़ लोग ऐसे हैं जो पहली बार क्लिनिक में गए थे. सरकार के डेंगू विरोधी अभियान के तहत हर शु्क्रवार 'डेंगू ते वार' कार्यक्रम की वजह से 2023 की तुलना में इस साल डेंगू के मामलों में करीब 55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इस बीमारी से होने वाली मौतों की संख्या में 70 फीसदी की कमी आई है.

अगला लेख