Begin typing your search...

भगवंत मान पंजाब के सीएम रहेंगे या देंगे इस्तीफा? केजरीवाल बोले- आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 16 मार्च को विपक्ष के उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि पंजाब के सीएम को बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मान न केवल अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, बल्कि दूसरी बार भी सीएम बनेंगे. इससे पहले, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि कांग्रेस के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं.

भगवंत मान पंजाब के सीएम रहेंगे या देंगे इस्तीफा? केजरीवाल बोले- आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है
X
( Image Source:  X )

Arvind Kejriwal On Bhagwant Mann: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के इस्तीफे की अफवाहों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि मान न केवल अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, बल्कि अगले कार्यकाल के लिए भी चुने जाएंगे. मुख्यमंत्री मान ने भी कहा कि उनकी सरकार पंजाब को उसके पूर्व गौरव, 'रंगला पंजाब'(समृद्ध पंजाब) के रूप में पुनर्स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

केजरीवाल, जो हाल ही में 10-दिवसीय विपश्यना ध्यान सत्र से लौटे हैं, ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के अन्य नेता भी मौजूद थे. यह दौरा पंजाब में AAP सरकार के तीन साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था.

'पंजाब की सबसे बड़ी चुनौती नशा और भ्रष्टाचार'

मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने पंजाब की सबसे बड़ी चुनौती नशा और भ्रष्टाचार को बताया. उन्होंने कहा, "पंजाब के तीन करोड़ लोग नशा और भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ रहे हैं... यह न्याय की लड़ाई है." उन्होंने राज्य को इन समस्याओं से मुक्त करने का संकल्प लिया.

'मान साहब पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे'

विपक्षी नेताओं द्वारा मान के इस्तीफे की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए, केजरीवाल ने दृढ़ता से इन दावों का खंडन किया. उन्होंने कहा, "मान साहब पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है... वह अगले पांच साल भी पूरे करेंगे."

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने किया था बड़ा दावा

यह बयान कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के हालिया दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि AAP के 32 विधायक उनके संपर्क में हैं और मान खुद भाजपा के साथ बातचीत कर रहे हैं. बाजवा ने यह भी आरोप लगाया था कि केजरीवाल कभी भी मान को हटा सकते हैं, जिससे उन्हें पक्ष बदलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.

'पंजाब के युवाओं को 52,000 सरकारी नौकरियां दी'

सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मान ने बताया कि उनकी सरकार ने पंजाब के युवाओं को 52,000 सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं. उन्होंने एक पोस्ट में दावा किया, "इन तीन वर्षों में जो काम हुआ है, वह पिछले 70 वर्षों में भी नहीं हुआ."

केजरीवाल ने नशे के खिलाफ लड़ाई को तेज करने का वादा किया और लोगों से AAP के विजन का समर्थन जारी रखने का आग्रह किया. जैसे-जैसे पार्टी अगले चुनाव चक्र की तैयारी कर रही है, नशा और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई उनकी सरकार के प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं.

Politicsपंजाब न्‍यूज
अगला लेख