Begin typing your search...

काम पर लौटो वरना परमानेंट छुट्टी, CM मान की हड़ताल पर बैठे तहसीलदारों को कड़ी चेतावनी

Punjab Government: पंजाब सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और उन्हें नौकरी तक से निकाला जा रहा है. लेकिन विजिलेंस ब्यूरो सरकार की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. कई तहसीलदार हड़ताल पर चले गए हैं. अब सीएम मान ने उन्हें चेतावनी दी है कि अगर शाम 5 बजे तक काम पर नहीं लौटे फिर हमेशा के लिए सामूहिक छुट्टी कर दी जाएगी.

काम पर लौटो वरना परमानेंट छुट्टी, CM मान की हड़ताल पर बैठे तहसीलदारों को कड़ी चेतावनी
X
( Image Source:  @BhajanlalBjp )

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कई बड़े फैसले ले रही है. राज्य को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए बड़े स्तर पर ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक और कार्रवाई की है. सीएम मान ने तहसीलदारों को कड़ी चेतावनी दी है.

पंजाब सरकार के विजिलेंस ब्यूरो पर एक्शन लेने के बाद कर्मचारियों ने विरोध जताया. कुछ तहसीलदार एक साथ छुट्टी पर चले गए. शुक्रवार को उन्होंने काम न करने का एलान किया. अब मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में आए गए और काम छोड़ने वाले सभी कर्मचारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा, अब खुद फैसले ले लो छुट्टी मनाने के बाद कहां नौकरी करोगे.

सीएम मान की चेतावनी

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक्स पोस्ट में लिखा, तहसीलदार अपने भ्रष्ट साथियों का सपोर्ट करने के लिए हड़ताल पर चले गए हैं. हमारी सरकार फिर भी रिश्वतखोरी के खिलाफ है और यह कार्रवाई जारी रहेगी. आम लोगों के साथ अन्याय न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है. सभी को सामूहिक अवकाश पर शुभकामनाएं. उन्होंने कहा. छुट्टियों के बाद लोग तय करेंगे कि आपको कब और कहां ज्वाइन करना है. सीएम कई इलाकों में दौरा कर रहे हैं और किसी के भ्रष्ट पाए जाने पर सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

सीएम मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि शाम 5 बजे तक ड्यूटी पर आए तो ठीक है नहीं तो उन्हें उनकी सामूहिक छुट्टी मुबारक हो. पंजाब सरकार किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार नहीं बर्दाश्त करेगी. वहीं तहसीलदार यूनियन के प्रांतीय चीफ गुरचरण सिंह ने कहा कि वह भ्रष्ट अधिकारियों के लिए नहीं बल्कि गलत तरीके से कार्रवाई के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं.

हड़ताल का सामना करने को तैयार- सीएम मान

सीएम मान ने कहा कि हम उसकी हड़ताल का सामना करने के लिए तैयार हैं. छुट्टी पर जाने से कोई काम नहीं रुकेगा. उन्होंने कहा, जरूरत हुई तो क्लर्क और स्कूल मास्टरों को जिम्मेदारी दी जाएगी, लेकिन तहसीलदारों की मांग पूरी नहीं होगी करप्शन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं पंजाब की जनता सरकार की कार्रवाई का समर्थन कर रही है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन लेने की अपील कर रही है. पंजाब में ड्रग्स के खिलाफ भी लगातार एक्शन लिया जा रहा है और माफिया के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया जा रहा है.

India News
अगला लेख