Begin typing your search...

FIR पर मतलब दोषी होना नहीं... बेटे आकिल अख्तर की हत्या के आरोप पर क्या बोले पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा?

Punjab Ex DGP Mohammad Mustafa: वकील आकिल अख्तर ने अपने पिता पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना हत्या का आरोप लगाया. अब परिवार ने आरोपों पर बयान दिया है. साथ ही पुलिस की जांच में सहयोग की बात कही.

FIR पर मतलब दोषी होना नहीं... बेटे आकिल अख्तर की हत्या के आरोप पर क्या बोले पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा?
X
( Image Source:  @kharshad0 )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 22 Oct 2025 10:27 AM IST

Punjab Ex DGP Mohammad Mustafa: हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-4 में वकील आकिल अख्तर (35) का शव संदिग्ध हालात में उनके घर से बरामद हुआ. घटना 16 अक्टूबर को घटी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है. पहले इसे आत्महत्या बताया गया, लेकिन अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना पर बेटे आकिल अख्तर की हत्या का आरोप है. आकिल ने पत्नी पर भी आरोप लगाए थे.

क्या है मामला?

आकिल ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उसने माता-पिता और पत्नी समेत परिवार पर उसने जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया. उसने पहले वीडियो में अपने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंधों का आरोप लगाया था.

हालांकि बाद में अकील ने इस वीडियो में कहा कि उसके पिता और पत्नी के बीच कोई अवैध संबंध नहीं थे और वह खुश था कि उसका परिवार सुरक्षित है. इस वीडियो ने परिवार को कुछ राहत दी है, लेकिन जांच अभी भी जारी है.

बेटे के आरोपों पर मुस्तफा का बयान

मोहम्मद मुस्तफा ने कहा आरोपों पर कहा कि सभी आरोप झूठे और निराधार हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज की है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आरोप सही हैं.

उन्होंने कहा, एफआईआर दर्ज होना किसी के दोषी होने का प्रमाण नहीं है. असली जांच अब शुरू होगी और कुछ दिनों में सच्चाई सामने आएगी. उन्होंने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया और आरोप लगाया कि उनके परिवार को बदनाम करने के लिए यह साजिश की गई है.

पुलिस कर रही केस की जांच

पुलिस ने अकील की मौत के मामले में हत्या और साजिश की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है और जांच कर रही है. अकील के शव का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चलेगा. परिवार का कहना है कि वे सच्चाई सामने लाने के लिए पूरी तरह से सहयोग करेंगे.

इस मामले पर पंचकूला DCP सृष्टि गुप्ता ने कहा, शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया है. एसआईटी का गठन भी किया गया है, जो सच तक पहुंचे. बता दें कि आकिल ने वीडियो में पिता पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि मेरे पिता मुझे पागल साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. वह मुझे झूठे केस में फंसाना चाहते हैं.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख