Begin typing your search...

बेटे की हत्या मामले में पंजाब के पूर्व DGP पर FIR, मौत से पहले का वीडियो वायरल, बेटे ने कहा- मेरे पिता का है पत्नी से अफेयर

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा पर अपने बेटे की हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज किया गया है. पंचकूला के मनसा देवी थाना में FIR दर्ज होने के बाद पूरे परिवार पर जांच शुरू हो गई है. मामले में उनकी पत्नी, बेटी और बहू के भी नाम शामिल हैं.

बेटे की हत्या मामले में पंजाब के पूर्व DGP पर FIR, मौत से पहले का वीडियो वायरल, बेटे ने कहा- मेरे पिता का है पत्नी से अफेयर
X
( Image Source:  x-@thind_akashdeep )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Oct 2025 1:51 PM IST

पंजाब पुलिस के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा आज खुद एक बड़ी कानूनी लड़ाई में फंस गए हैं. कभी कानून की रक्षा करने वाले इस अफसर पर अब अपने ही बेटे की हत्या और आपराधिक षड्यंत्र रचने का गंभीर आरोप लगा है. मामला केवल एक मौत तक सीमित नहीं है, इसमें परिवार, रिश्ते और विश्वासघात की जटिल कहानी छिपी है.

यह मामला तब और सनसनीखेज बन गया जब अकील अख्तर की मौत से पहले का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अपने पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध होने की बात कही.

बेटे की हुई अचानक मौत

16 अक्टूबर की रात पंचकूला सेक्टर-4 के घर में 35 साल के अकील अख्तर मृत पाए गए. परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और कहा कि अकील की तबीयत खराब थी, शायद उसने दवाइयों की ओवरडोज ले ली. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में कोई संदिग्ध बात नहीं पाई, पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया गया. सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन कुछ ही दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसने इस मामले की दिशा पूरी तरह बदल दी.

'मेरा परिवार मुझे मारना चाहता है'- वकील का वीडियो

अकील का एक वीडियो सामने आया, जो उसने 27 अगस्त को पोस्ट किया था. उस वीडियो में वह साफ शब्दों में कह रहा था कि उसका परिवार उसकी हत्या की साजिश रच रहा है. वीडियो में उसने अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा और अपनी पत्नी के बीच अवैध संबंधों का भी जिक्र किया था.अकील ने वीडियो में कहा 'मेरे पिता और मेरी पत्नी के बीच सब कुछ गलत चल रहा है. मां सब जानती हैं लेकिन चुप हैं. मुझे डर है कि ये लोग मुझे खत्म कर देंगे.' उस वक्त किसी ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. लेकिन मौत के बाद जब ये वीडियो वायरल हुआ, तो हर किसी की नज़रें इस परिवार पर टिक गईं.

पड़ोसी की गवाही ने खोला पूरा राज

अकील के पड़ोसी शमसुद्दीन ने आगे आकर जो आरोप लगाए, उन्होंने मामले को और उलझा दिया. शमसुद्दीन ने पंचकूला पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत दी और दावा किया कि अकील की पत्नी और उसके पिता मोहम्मद मुस्तफा के बीच अवैध संबंध थे. उसके मुताबिक, इस पूरे प्रकरण में अकील की मां और पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना भी शामिल थीं. शमसुद्दीन की शिकायत के आधार पर पंचकूला के मनसा देवी थाना में FIR दर्ज की गई है.

पुलिस ने बनाई SIT

मामला जब मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना, तो पंचकूला पुलिस ने SIT (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) गठित कर दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डिजिटल साक्ष्य और अकील का वीडियो बयान केस का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकते हैं. अगर ये साबित हो जाता है कि अकील की मौत प्राकृतिक नहीं बल्कि सोची-समझी साजिश थी, तो यह मामला पंजाब पुलिस और राजनीति, दोनों के लिए भूकंप ला सकता है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख