पहले पूर्व DGP पर बहू से अवैध संबंध का आरोप फिर पूरे परिवार की तारीफ, अकील के दो वीडियो ने मचाया बवाल, अब तक 4 लोगों के खिलाफ FIR
पूर्व पंजाब डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर ने दो विरोधाभासी वीडियो से हलचल मचा दी है. पहले वीडियो में अकील ने अपने पिता पर बहू के साथ अवैध संबंध और अपने खिलाफ परिवार की साजिश का आरोप लगाया था. बाद में आए दूसरे वीडियो में उन्होंने परिवार की तारीफ करते हुए कहा कि पुराने आरोप मानसिक स्थिति ठीक न होने की वजह से किए गए थे. इन घटनाओं के चलते हरियाणा पुलिस ने मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और बहू के खिलाफ FIR दर्ज की है.

पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा के बेटे अकील अख्तर की मौत ने अब नया मोड़ ले लिया है. अकील का शव उसके पंचकूला स्थित घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था. इस मौत को लेकर उनके पड़ोसी शमशुद्दीन चौधरी ने हरियाणा पुलिस को शिकायत दी थी और अकील द्वारा बनाई गई 16 मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी. वीडियो में अकील ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिनमें उनके पिता और पत्नी के बीच अवैध संबंध और अपने जीवन को नुकसान पहुंचाने की साजिश शामिल थी.
हालांकि अब अकील का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार के खिलाफ लगाए गए पुराने आरोपों को खारिज करते हुए अपनी मानसिक स्थिति को सही कारण बता रहे हैं. इस वीडियो में अकील ने कहा कि जब उन्होंने परिवार पर आरोप लगाए थे, तब उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और उन्होंने परिवार के प्रति गलत बयान दिया.
पुराने वीडियो में अकील ने उठाए थे गंभीर आरोप
अकील अख्तर ने अगस्त में रिकॉर्ड किए गए वीडियो में खुलासा किया था कि उनके पिता, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा और उनकी पत्नी, पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना के बीच अवैध संबंध थे. अकील ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी मां और बहन भी उनकी हत्या या उनके खिलाफ झूठे मामले बनाने की साजिश में शामिल थीं. अकील ने वीडियो में बताया कि उन्हें गलत तरीके से हिरासत में रखा गया, रीहैबिलिटेशन भेजा गया और उनके व्यवसाय से उन्हें वंचित किया गया.
पुलिस के अनुसार, अकील को उनके परिवार ने ही बेहोश पाया और प्रारंभिक रिपोर्ट में मौत का कारण ड्रग ओवरडोज बताया गया. हालांकि अकील की वीडियो रिकॉर्डिंग और पड़ोसी शमशुद्दीन की शिकायत ने मामले में गंभीर संदेह पैदा कर दिया.
नया वीडियो- आरोपों की वापसी और मानसिक स्थिति का खुलासा
हाल ही में सामने आए तीन मिनट के वीडियो में अकील ने अपने पुराने आरोपों को गलत बताया और कहा कि वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थे. उन्होंने कहा, “जब मैंने अपने परिवार के खिलाफ आरोप लगाए थे, तब मेरी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. मैं स्किज़ोफ्रेनिया से पीड़ित था.” अकील ने वीडियो में अपने परिवार, खासकर अपनी बहन की देखभाल की सराहना भी की. उन्होंने बताया, “मेरी बहन मुझे दवा देती थी. मैं सोचता था कि वह मुझे जहर दे रही है, इसलिए नहीं लेता था. लेकिन उसने हमेशा कहा, ‘दवा लो.’ भगवान का शुक्र है कि मुझे ऐसा परिवार मिला. हालांकि वीडियो के अंत में अकील ने फिर से आशंका जताई, “देखते हैं, ये लोग मुझे जान से मरवाएंगे या नहीं.”
पुलिस ने दर्ज किया मामला
अकील अख्तर की मौत के सिलसिले में हरियाणा पुलिस ने पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, बेटी और बहु के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 103(1) और 61 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अकील के सोशल मीडिया पोस्ट, कॉल रिकॉर्ड, डिजिटल सबूत और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पड़ताल कर रही है.
समाज में उठ रहे सवाल
अकील अख्तर की मौत और उसके वीडियो ने समाज में परिवारिक विवाद और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा को जोर दिया है. वीडियो में परिवार की देखभाल और आरोपों का विरोध दोनों का मिश्रण एक जटिल मानसिक और कानूनी स्थिति को उजागर करता है. विशेषज्ञों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच आवश्यक है ताकि परिवार और कानून के बीच न्याय सुनिश्चित हो सके.