कबड्डी मैच के बीच चली गोलियां! मोहाली में टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी पर जानलेवा हमला, इलाके में मची अफरा-तफरी- VIDEO
पंजाब के मोहाली में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात हमलावरों ने खुले मैदान में फायरिंग कर दी. इस हमले में कबड्डी खिलाड़ी और आयोजन समिति से जुड़े राणा बलाचौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए. मैच देखने के लिए मौजूद सैकड़ों दर्शकों के बीच अचानक गोलियों की आवाज गूंजने से भगदड़ जैसे हालात बन गए.
Mohali Kabaddi Firing: पंजाब के मोहाली में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात हमलावरों ने खुले मैदान में फायरिंग कर दी. इस हमले में कबड्डी खिलाड़ी और आयोजन समिति से जुड़े राणा बलाचौरिया गंभीर रूप से घायल हो गए. मैच देखने के लिए मौजूद सैकड़ों दर्शकों के बीच अचानक गोलियों की आवाज गूंजने से भगदड़ जैसे हालात बन गए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
यह सनसनीखेज वारदात सेक्टर-82 के एक मैदान में शाम करीब 5:30 बजे हुई, जब टूर्नामेंट का मुकाबला चल रहा था. फायरिंग का पूरा दृश्य लाइव रिकॉर्डिंग में भी कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मैच के दौरान अचानक हुई फायरिंग
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, जैसे ही टीमें मैदान में प्रवेश कर रही थीं, तभी एक बोलेरो गाड़ी में सवार कुछ युवक वहां पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. शुरुआत में मौजूद लोग इसे पटाखों की आवाज समझ बैठे, लेकिन जब खिलाड़ी और दर्शक इधर-उधर भागने लगे, तब स्थिति की गंभीरता समझ में आई.
राणा बलाचौरिया को सिर और चेहरे में लगी गोली
फायरिंग में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया को सिर और चेहरे में गोली लगी. वह टूर्नामेंट के आयोजकों में भी शामिल थे. घायल अवस्था में उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है.
वीडियो में कैद हुई गोलियों की आवाज
इस हमले की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गोलियों की आवाज मैच की लाइव रिकॉर्डिंग में साफ सुनाई दे रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फायरिंग होते ही खिलाड़ी और दर्शक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं.
DSP के जाने के बाद हुई वारदात
चौंकाने वाली बात यह भी है कि कार्यक्रम में मोहाली के डिप्टी एसपी एचएस बल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि उनके कार्यक्रम स्थल से निकलने के कुछ ही देर बाद यह हमला हुआ. पंजाबी सिंगर मंकिरत औलख भी इस कबड्डी टूर्नामेंट में शामिल होने वाले थे, लेकिन जैसे ही उन्हें फायरिंग की सूचना मिली, उन्होंने मौके पर जाने का कार्यक्रम रद्द कर दिया और वापस लौट गए.
हमलावर फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमले के पीछे की वजह जानने की कोशिश की जा रही है. दिनदहाड़े खेल आयोजन के दौरान हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है.





