Begin typing your search...

यशु यशु फेम बजिंदर सिंह रेप मामले में दोषी करार, जानें कब सुनाई जाएगी सजा?

हाल ही में यशु यशु पादरी बजिंदर सिंह की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह महिला के साथ मारपीट कर रहे थे. इसके बाद उन पर कई मामले दर्ज हुए थे. अब यौन उत्पीड़न मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दिया है. साथ ही, बाकी 5 लोगों के आरोप साबित नहीं हुए हैं.

यशु यशु फेम बजिंदर सिंह रेप मामले में दोषी करार, जानें कब सुनाई जाएगी सजा?
X
( Image Source:  x-prophetbajinder )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 March 2025 5:23 PM IST

अब मेरा यशु यशु फेम पंजाब के पादरी बजिंदर सिंह अब बुरी तरह फंस चुके हैं, क्योंकि उन पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप साबित हो चुका है. जहां कोर्ट ने बाकी 5 लोगों पर लगे इन आरोपों से उन्हें बरी कर दिया है. कोर्ट एक अप्रैल को सजा सुनाएगी.

यह मामला साल 2018 का है, जब पजांब की जीरकपुर की एक महिला ने पादरी बजिंदर सिंह के साथ-साथ 5 लोगो पर आरोप लगाया था. इस ही साल सभी आरोपी मोहाली की एक अदालत में पेश हुए थे.

घर पर बुलाकर यौन उत्पीड़न

पीड़िता का आरोप था कि बजिंदर ने उन्हें अपने सेक्टर 63 के घर पर बुलाया और उसके साथ गलत काम किया. इतना ही नहीं, इसका वीडियो भी बनाया. इसके आगे पीड़िता ने बताया कि उसने धमकी भी दी कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी, तो वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देगा. लेकिन इस साल बजिंदर को जमानत मिल गई थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया था, जब लंदन जा रहा था.

समर्थकों ने किया विरोध प्रदर्शन

बजिंदर सिंह के समर्थकों ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही, उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की.

पीटने का वीडियो हुआ वायरल

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बजिंदर बजिंदर सिंह एक पुरुष और एक महिला को पीट रहे थे. इसके चलते उनके खिलाफ़ मामला दर्ज किया गया था. इस पर महिला ने बताया कि वह बजिंदर सिंह के चर्च में काम करती थी, लेकिन अब उसने छोड़ दिया है. साथ ही, महिला का आरोप है कि चर्च में जो महिलाएं और लड़कियां काम करती थी उनका पीछा कर उन्हें परेशान किया जाता था.


अगला लेख