पंजाब में 'Energy Drinks' पर बैन! जानें पंजाब सरकार ने क्यों लिया फैसला, सेहत के लिए कितनी खतरनाक
Punjab Government: मान सरकार ने राज्य में स्कूल-कॉलेजों की कैंटीन व उसके 500 मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स बेचने रोक लगाने का एलान किया है. पंजाब सरकार की ओर से एक सर्वे कराया जा रहा है. जिसमें एनर्जी ड्रिंक्स और इनमें कैफीन की मात्रा का बच्चों पर क्या असर पड़ता है, इसकी जांच की जा रही है.स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने हाल ही में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कैफीन वाले ड्रिंक्स प्रोडक्ट्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

Punjab Government: पंजाब सरकार स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए अहम फैसले ले रही है, जिससे वह बिना किसी परेशानी के अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. उनके स्वास्थ्य को लेकर भी सुविधाएं शुरू की गई है. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक और बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने राज्य के स्कूल और कॉलेज के पास एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर बैन लगा दिया है. क्योंकि इसका सेवन बच्चों की सेहत पर हानिकारक प्रभाव डालता है.
पंजाब सरकार के इस फैसले की बहाली के लिए ग्राउंड लेवल पर अभियान चलाया जा रहा है. राज्य में स्कूल-कॉलेजों की कैंटीन व उसके 500 मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स बेचने पर कार्रवाई की जाएगी. इसका पालन करने के लिए सरकार ने प्लान तैयार किया है.
एनर्जी ड्रिंक्स पर क्यों लगाया प्रतिबंध?
पंजाब सरकार की ओर से एक सर्वे कराया जा रहा है. जिसमें एनर्जी ड्रिंक्स और इनमें कैफीन की मात्रा का बच्चों पर क्या असर पड़ता है, इसकी जांच की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, मान सरकार ने 500 मीटर के इलाके में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर रोक के लिए अपनी सहमति दी है. बैन किस आधार पर लगाया जाएगा किसकी सारी तैयारी की जा रही है. अब तक की स्टडी में यह सामने आया है कि एनर्जी ड्रिंक्स बच्चों की सेहत के लिए सही नहीं है.
स्वास्थ्य मंत्री का बयान
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने हाल ही में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को कैफीन वाले ड्रिंक्स प्रोडक्ट्स की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. यह FSSAI की स्कूल कैंटीनों और स्कूलों के 500 मीटर के दायरों की दुकानों में 18 साल से कम बच्चों को एनर्जी ड्रिंक्स बेचने पर रोक लगाने की योजना है. ऐसा करने वाला पंजाब पहला राज्य पर जाएगा.
राजस्व विभाग में फिर से फेरबदल
पंजाब सरकार ने राजस्व विभाग में दोबारा से अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. सोमवार (21 अप्रैल) को 56 तहसीलदार और 166 नायब तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं. इससे पहले 5 मार्च को 58 तहसीलदारों और 177 कर्मचारियों का ट्रांसफर किया गया था. गुरविंदर कौर को खरड़, रोबिनजीत कौर को मोहाली, बरिंजर भाटिया को जगरांव, संदीप कुमार को लुधियाना समेत अन्य को अलग-अलग जगह जिम्मेदारी सौंपी गई है.
एनर्जी ड्रिंक्स पीने के नुकसान
- कैफीन बच्चों के दिल को जरूरत से ज्यादा उत्तेजित कर सकता है, जिससे अरेथमिया (arrhythmia) यानी हार्टबीट में गड़बड़ी हो सकती है.
- कैफीन नींद उड़ाने वाला है, जिससे बच्चों का सोने का शेड्यूल बिगड़ सकता है.
- एनर्जी ड्रिंक्स पीने के बाद थोड़ी देर के लिए तो बच्चा एक्टिव हो सकता है, लेकिन फिर अचानक थकावट और चिड़चिड़ापन आ सकता है.
- ज्यादा कैफीन से घबराहट, चिंता और चिड़चिड़ापन जैसी दिक्कतें बढ़ सकती हैं.
- कई एनर्जी ड्रिंक्स से बच्चों को डिहाइड्रेशन यानी पानी की कमी हो सकती है.
- नींद की कमी और बेचैनी के कारण बच्चे स्कूल और पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पाते.