Begin typing your search...

शादीशुदा बेटी चौथे प्रेमी संग फरार, 6 माह की बच्ची से परेशान नाना-नानी ने ले ली मासूम की जान

Jalandhar News: जालंधर में नाना-नानी ने मिलकर अपने 6 महीने की नातीन को मौत के घाट उतार दिया. घटना का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने शव को बरामद किया और आरोपी नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया है.

शादीशुदा बेटी चौथे प्रेमी संग फरार, 6 माह की बच्ची से परेशान नाना-नानी ने ले ली मासूम की जान
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 Aug 2025 3:16 PM IST

Jalandhar News: हाल ही में पंजाब के जालंधर से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर नाना-नानी ने मिलकर अपने 6 महीने की नातीन को मौत के घाट उतार दिया. घटना थाना भोगपुर स्थित डल्ला गांव की बताई जा रही है. अब इस घटना का एक वीडियो सामने आया है.

जानकारी के अनुसार, बच्ची के हत्या के आरोपी नाना तरसेम सिंह और नानी दिलजीत कौर वायरल वीडियो में मासून का शव लेकर जाते दिख रहे हैं. पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की जांच शुरू कर दी है. घटना के खुलासे में मां को लेकर भी चौंकाने वाली बात सामने आई है.

न्याय मांगने पुलिस के पास पहुंचा पिता

पठानकोट निवासी सलिंद्र कुमार ने अपनी मासूम बेटी की हत्या मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, बच्ची अचानक घर से गायब हो गई थी. पुलिस ने जांच की और पता चला कि बच्ची का नाना-नानी ने मर्डर कर दिया है. फिर उसकी लाश टोल प्लाजा के पास स्टार ढाबे की पिछली जगह पर फेंक दी. पुलिस ने शव को बरामद किया और आरोपी नाना-नानी को गिरफ्तार कर लिया है.

मासूम की मां भी भागी

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्ची की मां मनिंदर कौर कई शादियां कर चुकी हैं. वह अपनी बेटी को मायके छोड़कर चौथे बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गई. इसके बाद बच्ची बार-बार रो रही थी. शायद वो अपनी मां को ढूंढ रही थी. इसलिए तंग आकर नाना-नानी ने उसे मार डाला. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया और उन्होंने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया.

बेटी के काले कारनामे

बच्ची की मां मनिंदर की हरकत के बारे में उसके माता-पिता को सब पता चल गया था. उसका किसी और के साथ अफेयर हो गया था. इसलिए जब वह रक्षाबंधन में मायके आई तो मौका पाकर प्रेमी संग फरार हो गई, जिससे मृतक बच्ची के नाना-नानी परेशान हो गए. वह बेटी की हरकत और नातीन को पालने की जिम्मेदारी से परेशान हो गए.

पुलिस को मनिंदर पर भी शक है, क्योंकि उसके बेटी उसके आशिक के प्यार में बाधा बन रही थी, तो कहीं बेटी को खुद को तो नहीं मार दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सलिंद्र कुमार और मनिंदर की शादी ढाई साल पहले हुई थी.

crimeपंजाब न्‍यूज
अगला लेख