Begin typing your search...

शादी बनी जी का जंजाल! मुक्तसर में बेटे की इंटर-कास्ट मैरिज कराने पर दलित के घर में तोड़फोड़, बहू के पिता-भाई गिरफ्तार

Muktsar News: मुक्तसर जिले में बेटे की इंटर कास्ट मैरिज कराने पर दलित परिवार के घर पर हमला. दोनों की शादी राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित एक गुरुद्वारे में हई थी. उनके पास शादी के लीगल डॉक्यूमेंट्स भी हैं, उसके बाद भी उन पर हमला किया गया.

शादी बनी जी का जंजाल! मुक्तसर में बेटे की इंटर-कास्ट मैरिज कराने पर दलित के घर में तोड़फोड़, बहू के पिता-भाई गिरफ्तार
X
( Image Source:  META AI )

Muktsar News: पंजाब में इन दिनों लव मैरिज को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. पिछले कुछ दिनों से कई गांव ने इस पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही प्रेम विवाह करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही गई है. अब मुक्तसर जिले में इंटर कास्ट मैरिज विवाद का कारण बन गई है.

ईना खेड़ा गांव में एक दलित परिवार ने अपने बेटे सुरिंदर सिंह (22) की इंटर कास्ट मैरिज करा दी. बस यह बात उनकी जान की आफत बन गई. पहले तो उन्हें गांव से बहिष्कार कर दिया गया. कई महीनों तक जैसे-तैसे दिन काटे. अब उनके घर में तोड़फोड़ की गई है.

क्या है मामला?

पीड़ित परिवार का आरोप है कि जब वह घर पर नहीं थे, तब कुछ लोग उनके घर में घुसे और तोड़फोड़ की. उनका आरोप है कि उसके पीछे उनकी बहू के परिजन का हाथ है. सुरिंदर ने 7 जुलाई को अपने ही गांव की 18 साल की लड़की से शादी की. वह जाट सिख समुदाय से आती है.

दोनों की शादी राजस्थान के श्रीगंगानगर स्थित एक गुरुद्वारे में हई थी. उनके पास शादी के लीगल डॉक्यूमेंट्स भी हैं, उसके बाद भी उन पर हमला किया गया. बेटे की शादी करने के बाद, उन्हें रिश्तेदारों के घर कुछ समय तक रहना पड़ा.

शादी से परेशानी क्यों?

सुरिंदर के पिता मलकित सिंह ने सिख अमृतधारी ग्रंथी हैं. उनका कहना है कि शादी से लड़की वाले नाराज दिखे हालांकि कानूनी रूप से सब कुछ हुआ. कुछ दिन पहले घर में कुछ लोग घुसे और सामान तोड़ दिया और चोरी भी की. घर लौटे तो गालियां दी गईं.

पुलिस का एक्शन

इस मामले को लेकर मलोट डीएसपी इकबाल सिंह संधू ने बताया कि शुक्रवार हमें इस संबंध में शिकायत मिली. पुलिस ने लड़की के परिजन यानी पिता-भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है.

इससे पहले 29 जुलाई को मोगा जिले के घाल कलां गांव से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. एक युवक ने उसी गांव की लड़की से शादी कर ली थी. इस बात पर लोगों ने आपत्ति जताई और युवक की मां पर हमला किया. पंजाब महिला आयोग ने एक्शन लिया और सरपंच समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख