Begin typing your search...

जिस्मफरोशी का अड्डा बना घर, महिलाओं को ऐसे जाता था फंसाया, पुलिस ने किया पर्दाफाश

जलालाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक महिला घर में ही सेक्स रैकेट चला रही थी. वह महिलाओं को काम के बहाने झांसा देकर यह सब करवाती थी. पुलिस को जब इस बात की खबर मिली, तो उन्होंने छापा मार इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है.

जिस्मफरोशी का अड्डा बना घर, महिलाओं को ऐसे जाता था फंसाया, पुलिस ने किया पर्दाफाश
X
( Image Source:  AI Perplexity )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 20 July 2025 6:23 PM IST

पंजाब के जलालाबाद में एक बड़ी और सनसनीखेज कार्रवाई हुई है. थाना सिटी जलालाबाद को एक खास मुखबिर से खबर मिली. जब पुलिस ने ओम आश्रम रो छोटा टिवाणा के पास बने एक साधारण से दिखने वाले घर पर छापा मारा. किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सामने वाला ये घर एक गुप्त देह व्यापार रैकेट का अड्डा बन चुका है.

पुलिस ने इस जिस्मफरोशी के धंधे से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और कई महिलाओं को भी सुरक्षित बचा लिया है. इस व्यापार में फंसी एक महिला ने आपबीती भी बताई.

घर के अंदर छुपा था शोषण का घिनौना सच

पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो वहां का मंजर चौंकाने वाला था. घर के अंदर से 7 महिलाओं को हिरासत में लिया गया, जिनमें मुख्य संचालिका भी शामिल थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह महिला आसपास के शहरों से लड़कियों और विवाहित महिलाओं को काम दिलाने के बहाने बुलाती थी. फिर उन्हें मजबूरन देह व्यापार में धकेल दिया जाता था.

एक पीड़िता ने बताई आपबीती

इस छापेमारी के बाद अड्डे पर मौजूद एक महिला ने मीडिया से बात करते हुए अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि वह काम की तलाश में गुरुहरसहाए आई थी. किसी ने उसे इस महिला के पास नौकरी दिलाने के बहाने भेजा था, लेकिन यहां उसकी ज़िंदगी नर्क बन गई. अड्डे की संचालिका और उसके बेटे ने उस पर जबरन देह व्यापार करने का दबाव डाला. जब उसने विरोध किया, तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई.

पुलिस कर रही जांच

एस.एच.ओ. अंग्रेज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की गहन जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह से और कौन-कौन लोग जुड़े हैं और कितनी महिलाएं अब तक शोषण का शिकार हो चुकी हैं.

crimeपंजाब न्‍यूज
अगला लेख