पंजाब में जनगणना 2026 की तैयारी शुरू, जियोरेफरेंसिंग तकनीक से हो रहा सर्वे; 34 लाख कर्मचारियों को दी जा रही ट्रेनिंग
पंजाब में 2026 में शुरू होने वाली डिजिटल जनगणना की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. राज्य में नगरपालिका और वार्ड सीमाओं का डिजिटल रिकॉर्ड जियोरेफरेंसिंग तकनीक से तैयार किया जा रहा है. अब तक 166 में से 113 नगर निकायों का डेटा तैयार हो चुका है, बाकी पर काम जारी है. केंद्र सरकार 1 अप्रैल 2026 से मकान गिनती और 1 फरवरी 2027 से जनसंख्या गणना शुरू करेगी.

Census 2026 Punjab preparation: भारत में अगले वर्ष से शुरू होने वाली जनगणना को लेकर पंजाब सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसके तहत राज्य में नगरपालिका और वार्ड सीमाओं का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, जो जनगणना प्रक्रिया का पहला और महत्वपूर्ण चरण है.
स्थानीय निकाय विभाग ने सभी नगर निकायों में सर्वे टीमें तैनात कर दी हैं, जो सीमाओं की पुष्टि कर डिजिटल रूप में रिकॉर्ड बना रही हैं. अब तक 166 में से 113 नगर निकायों का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार हो चुका है, जबकि बाकी 55 का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
जनगणना 2026 के लिए वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च करेगी सरकार
जनगणना 2026 को डिजिटल स्वरूप में संचालित किया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रही है. इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. बताया गया है कि वर्ष 2024 में हुए स्थानीय चुनावों से पहले कई नगरपालिकाओं और वार्डों की सीमाओं में बदलाव हुआ था. ऐसे क्षेत्रों में दोबारा सर्वे कराया जा रहा है ताकि सटीक डेटा जुटाया जा सके.
दो चरणों में होगी जनगणना
जनगणना दो चरणों में होगी. पहले चरण में 1 अप्रैल 2026 से मकानों की गिनती की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में 1 फरवरी 2027 से जनसंख्या गणना की शुरुआत होगी. इस व्यापक प्रक्रिया के लिए 34 लाख कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया है.
जियोरेफरेंसिंग तकनीक का हो रहा इस्तेमाल
सभी सीमाओं को जियोरेफरेंसिंग तकनीक के जरिए डिजिटल रिकॉर्ड में बदला जा रहा है. इस तकनीक से प्राप्त आंकड़ों का उपयोग केंद्र सरकार जनगणना में करेगी और राज्य सरकार को भी भविष्य में योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी. हाल ही में मोहाली में यह सर्वेक्षण कार्य पूरा किया गया है.
पंजाब की कुल जनसंख्या कितनी है?
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पंजाब की कुल जनसंख्या 2.77 करोड़ थी, जिसमें पुरुषों की संख्या लगभग 1.46 करोड़ और महिलाओं की संख्या करीब 1.31 करोड़ थी. जनसंख्या के हिसाब से पंजाब देश में 15वें स्थान पर रहा था.