ना हाथ मिलाना, ना गेट खोलना… नए नियमों के साथ अटारी-वाघा बॉर्डर पर फिर शुरू हो रही बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी
Attari-Wagah Border: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद काफी तनाव देखने को मिला. इसलिए 8 मई को पंजाब का अटारी वाघा बॉर्डर पर बीटिंह रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी गई थी, जिसे 20 मई से फिर से शुरू किया जा रहा है. हालांकि अब बीएसएफ जवान पाकिस्तान रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे और झंडा उतारते वक्त गेट नहीं खोले जाएंगे.

Attari-Wagah Border: भारत और पाकिस्तान विवाद के समय पंजाब स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर सहित सीमा बिंदुओं पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी बंद कर दी गई थी, लेकिन मंगलवार 20 मई से यह फिर से शुरू हो रही है. यह सेरेमनी अटारी-वाघा, हुसैनीवाला और सदकी बॉर्डर पर आयोजित होगी. खास बात यह कि इसमें पहले कि तरह आम लोग भी शामिल हो पाएंगे. बीएसएफ ने पब्लिक के लिए इस कार्यक्रम को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.
जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर करने के बाद भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए. बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी 8 मई से बंद थी. अब 12 दिन बाद फिर से लोग इसमें शामिल हो पाएंगे. हालांकि इस बार सेरेमनी में कुछ बदलाव किए गए हैं.
क्या-क्या बदले नियम?
बीएसएफ ने बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी को दोबारा शुरू किया है, लेकिन बड़े बदलाव भी किए हैं. नए नियम के तहत अब बीएसएफ जवान पाकिस्तान रेंजर्स से हाथ नहीं मिलाएंगे और झंडा उतारते वक्त गेट नहीं खोले जाएंगे. पहले हर शाम अटारी (अमृतसर), हुसैनीवाला (फिरोजपुर) और सदकी (फाजिल्का) बॉर्डर पर भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के जवान एक साथ झंडा उतारते हैं. यह दृश्य हमेशा से ही आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है और अब एक बार फिर लोग इस ऐतिहासिक और रोमांचक पल का साक्षी बन सकेंगे. हालांकि सीमित नियमों और सुरक्षा सावधानियों के साथ.
भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद किया था बंद
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ. इसका बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की देर रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत POK स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस दौरान 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. इसके बाद दोनों देशों के बीच विवाद शुरू हो गया. पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइल हमलों से जवाबी कार्रवाई की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उनके चीन-निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम को जाम कर जवाब में उनके नूर खान से लेकर सरगोधा तक के ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया.
खुलेंगे कंटीली तार वाले गेट
सोमवार (19 मई) को कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने बीएसएफ अफसरों और जवानों से मुलाकात की. उन्होंने किसानों के लिए सीमा पर कंटीली तार वाले गेट खोलने की घोषणा की. मंत्री ने कहा कि किसान कल से सामान्य रूप से अपने खेतों पर जा सकेंगे. पाकिस्तान के साथ बड़े तनाव के बाद फेंसिंग पर लगे गेट को भी बंद कर दिया गया था.