पापा की परी बनी रिवॉल्वर रानी, छोटे से विवाद में 7वीं की स्टूडेंट ने स्कूल में निकाली बंदूक
पंजाब में एक 12 साल की लड़की ने गुस्से में कुछ ऐसा किया, जिससे सभी लोग हैरान है. क्लासमेट के साथ हुए मामूली झगड़े के चलते अगले दिन छात्रा ने क्लासरूम में बच्चों के सामने अपने पिता की बंदूक निकाल दी, जिसे देख सभी के होश उड़ गए.

तरनतारन के भिखीविंड की एक सरकारी स्कूल में उस दिन दोपहर का वक्त कुछ अलग ही था. अचानक सन्नाटा छा गया. चेहरों पर खौफ था और दिलों की धड़कनें तेज़ हो गई थी. कहानी शुरू हुई एक दिन पहले, जब सातवीं कक्षा की एक छात्रा का अपने कुछ साथियों से झगड़ा हो गया.
अगले दिन दोपहर करीब एक बजे जब सभी छात्र-छात्राएं कक्षा में पढ़ाई में लगे थे. तभी छात्रा ने अपने बैग से पिता का लोडेड रिवॉल्वर निकाला और उसे कक्षा में लहराना शुरू कर दिया. नज़ारा ऐसा था कि बच्चे सहम गए, कुछ की चीख निकल गई, और पूरे कमरे में दहशत का माहौल छा गया.
डीसीपी ऑफिस पहुंचे पेरेंट्स
जैसे ही छात्रा की करतूत की भनक स्कूल प्रबंधन को लगी, उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की. लेकिन बच्चों के चेहरों पर छाए डर और घर लौटते वक्त उनकी हड़बड़ाहट ने सच्चाई को छुपने नहीं दिया. कुछ छात्रों ने जैसे ही घर जाकर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई, तो पेरेंट्स सीधा डीएसपी के पास गए. स्कूल प्रबंधन को जब लगा कि बात हाथ से निकल रही है, तब उन्होंने भी आखिरकार पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :पंजाब में इलाज और भी बेहतर! CM मान ने अस्पतालों में 1000 डॉक्टर्स की भर्ती का किया एलान
क्यों हुआ था झगड़ा
12 साल की एक मासूम सी लड़की, जो तरनतारन के गांव कलसियां के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखती है. हर दिन की तरह अपने गांव माड़ी गौर सिंह के निजी स्कूल में सातवीं कक्षा की पढ़ाई के लिए जाती है. कक्षा में किसी बात को लेकर उसका अपने ही साथियों से झगड़ा हो गया था.