आप भी हैं नॉनवेज Momos के दीवाने? चिकन की जगह कुत्ते का मीट परोसे जाने का शक, इस शहर का है मामला
यह कहना गलत नहीं होगा कि मोमोज टेस्टी होते हैं. भले ही यह हेल्थ के लिए हार्मफुल है, लेकिन ज्यादातर लोगों का फेवरेट फूड है, लेकिन नॉन वेज मोमोज को लेकर अक्सर चौंकाने वाली खबरें सामने आती हैं. ऐसे में अब एक मोमोज की फैक्ट्री में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला है.

अगर आप मोमोज खाते हैं, खासतौर पर नॉन वेज, तो थोड़े सावधान हो जाएं, क्योंकि पंजाब के मोहाली से एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुन आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल यहां मटौर गांव में एक फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला. इस फैक्ट्री में मोमोज और स्प्रिंग रोल बनते थे, जो अलग-अलग जगह सप्लाई किए जाते हैं.
सिर्फ फ्रिज में ही नहीं बल्कि बर्तनों में भी मीट मिला. दरअसल इस फैक्ट्री में बेहद गंदगी में खाने की चीजें तैयार की जा थी. ऐसे में एक दिन गांव वालों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो वायरल हो गया. इसके बाद, हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने छापेमारी की. इसके बाद मटौर गांव में तलाशी अभियान शुरू किया गया. चलिए जानते हैं पूरा मामला.
सैंपल भेजे गए लैब
इस छापेमारी में कुत्ते का सिर मिला, लेकिन धड़ गायब है. ऐसे में कटे हुए सिर को जांच के लिए वेटरनरी डिपार्टमेंट भेज दिया गया है. इसके अलावा, मोमोज, स्प्रिंग रोल और लाल चटनी के सैंपल भी जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मोमोज के लिए टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक इस फैक्ट्री में 8-10 नेपाली मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाने का काम करते थे. रवि नाम के एक शख्स ने फैक्ट्री का वीडियो बनाया जिसमें लोग टॉयलेट से पानी लाते हुए और खाने की चीजें पूरी तरह से काले तेल में पकाते हुए दिख रहे हैं. साथ ही, मोमोज और स्प्रिंग रोल में सड़ी हुई सब्जियां इस्तेमाल की जा रही थीं. वे एक्टिवा स्कूटर और बाइक से पूरे ट्राइसिटी में मोमोज और स्प्रिंग रोल सप्लाई करते थे.
इन जगहों पर होती थी सप्लाई
एक कर्मचारी ने खुलासा किया कि वे चंडीगढ़, पंचकूला और कालका में सामान पहुंचाते थे. गंदे तरीके से मोमोज बनाने की खबरें अब आम हो गई हैं. कहीं, मोमोज को चूहे खाते हुए नजर आते हैं, तो दूसरी ओर उनमें कीड़े होते हैं.