कर्नल के साथ मारपीट करने का आरोप! पटियाला के 12 पुलिस वालों पर एक्शन
Punjab News: हाल ही में सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने आरोप लगाया कि उनके साथ पटियाला पुलिस ने मारपीट की. पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी. इस मामले में 12 पुलिसकर्मियों समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Punjab News: पंजाब सरकार प्रदेश में किसी भी तरह के अत्याचार या अपराध से जुड़े मामलों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर रही है. हाल में ही सेना के वरिष्ठ अधिकारी और उनके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया था. कांग्रेस पार्टी ने इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोला था. अब इस मामले में आरोपी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है.
सेना के अधिकारी और उनके बेटे से मारपीट की गई थी. अब 12 पुलिसकर्मियों समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ जांच की जा रही है.
क्या था मामला?
पटियाला में कार पार्किंग विवाद को लेकर सेना के कर्नल और उनके पर हमला किया था. सेना अधिकारी ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले पटियाला पुलिस के जवान थे. उनका नाम एफआईआर में नहीं लिखा गया है. हालांकि अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. कर्नल पुष्पिंदर बाथ अभी नई दिल्ली के सेना मुख्यालय में तैनात हैं. उन्होंने बताया था कि 13-14 मार्च की रात उन पर हमला किया गया. परिजन ने आरोप लगाया कि हमला करने वाले पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे.
कब हुआ था हमला?
जानकारी के अनुसार, कर्नल अपनी पत्नी और बेटे के साथ सरकारी राजिंदरा अस्पताल के पास एक ढाबे में खाना खाने गए थे. वहां कार के बाहर खड़े होकर खाना खा रहे थे, तभी आरोपी पुलिस वाले आए और कार हटाने को कहा. क्योंकि उन्हें अपनी कार पार्क करनी थी. इसी बात पर विवाद हो गया और उन पर हमला किया गया. इस मामले पर पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही ढाबा मालिक का बयान भी दर्ज किया गया है.
मामले पर शुरू हुई सियासत
इस मामले पर कांग्रेस ने पंजाब सरकार को घेरा है. पार्टी ने कहा कि जब सेना के उच्च अधिकारी सुरक्षित नहीं है तो आप आदमी का क्या. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा ने एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसमें कार के पास कुछ लोग एक शख्स को पीटते नजर आ रहे हैं. सिद्धू ने लिखा, पंजाब पुलिस का अपमानजनक बर्ताव.