60 नहीं अब 50 साल के नागरिकों को भी होगा फायदा! पंजाब सरकार ने CM तीर्थ यात्रा योजना में किए बदलाव
Punjab Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: पंजाब सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का लाभ पहले 60 साल के नागिरकों को ही मिलता था, लेकिन अब इसमें 50 साल के लोग भी फायदा उठा सकते हैं. सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा की है. उन्होंने कहा, इसके लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल यानी इसी महीने होगा. बता दें कि पंजाब सरकार ने साल 2023 में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्री योजना की शुरुआत की थी.

Punjab Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana: पंजाब सरकार राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत सी लाभकारी योजना चला रही है, जिसमें स्वास्थ्य, पेंशन, बीमा आदि शामिल हैं. इनमें से एक मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना भी है. यह योजना साल 2023 में लॉन्च की गई थी, अब इसमें बदलाव किया गया है और इसमें 50 साल के नागरिकों को भी शामिल किया गया है.
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने हाल ही में जानकारी दी कि सीएम तीर्थ यात्री स्कीम के तहत जनता को राज्य के अंदर या बाहर धार्मिक स्थलों की फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा. योजना के लिए इस महीने से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएंगे.
क्या हुआ बदलाव?
मंत्री ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में योजना के रजिस्ट्रेशन को लेकर फैसला लिया गया है. पहले इसका लाभ 60 साल के नागरिकों को ही मिलता था, लेकिन अब 50 साल की नागरिक भी इसका लाभ उठा पाएंगे. सरकार ने इसके लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा की है. उन्होंने कहा, इसके लिए रजिस्ट्रेशन अप्रैल यानी इसी महीने होगा.
यात्रियों को एसी वाली गाड़ी में बैठाकर तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए ले जाया जाएगा. उनकी सफर को यादगार बनाने के लिए पंजाब सरकार यात्रियों को गिफ्ट और स्मृति चिन्ह भी भेंट करेगी.
क्या है योजना?
पंजाब सरकार ने साल 2023 में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्री योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत सभी धर्मों के लोगों को उनके मुख्य तीर्थस्थलों की यात्रा मुफ्त में करवाई जाती है. इस योजना का लाभ हजारों लोगों को मिल रहा है. अब बदलाव के बाद यह संख्या और बढ़ने वाली है. योजना के तहत लाभार्थियों को हिंदू लोगों को माता चिंतपुर्नी जी, माता वैष्णो देवी, माता ज्वाला जी, खाटू श्याम, सालासर धाम, मथुरा, वाराणसी समेत अन्य प्राचीन स्थलों की यात्रा कराई जाती है.
मुस्लिम समुदाय के लोगों को जामा मस्जिद और अजमेर जैसी जगहों पर ले जाया जाता है. सिख धर्म के लोगों की बात करें तो उन्हें श्री पटना साहिब, श्री आनन्दपुर साहिब, श्री हजूर साहिब और श्री दमदमा साहिब पवित्र स्थलों की यात्रा करवाई जाती है.