Begin typing your search...

पंजाब में चुन-चुनकर होगा ड्रग्स माफिया पर एक्शन! मंत्री हरभजन सिंह ने नशा मुक्ति अभियान के लिए जनता से मांगा सहयोग

Punjab Government Against Drugs: पंजाब सरकार प्रदेश को ड्रग्स मुक्स करने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. अब सरकार ने जनता से नशा मुक्त अभियान में शामिल होने की अपील की है. मंत्री ने कहा, पंजाब में ड्रग माफिया हर जगह है. इसलिए हम यह अभियान चला रहे हैं, इसके तहत हाल ही में इस धंधे से जुड़े लोगों की सिक्योरिटी कम कर दी है.

पंजाब में चुन-चुनकर होगा ड्रग्स माफिया पर एक्शन! मंत्री हरभजन सिंह ने नशा मुक्ति अभियान के लिए जनता से मांगा सहयोग
X
( Image Source:  @AAPHarbhajan )

Punjab Government Against Drugs: पंजाब की भगवंत मान सरकार नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. राज्य में ड्रग माफियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. सीएम मान ने साफ कर दिया है कि ड्रग की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. इस बीच पंजाब के मंत्री हरभजन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है.

हरभजन सिंह ने पंजाब को नशा मुक्त बनाने की अपील की और लोगों से सरकार के इस अभियान में सहयोग करने को कहा. सिंह ने कहा कि आपने हमेशा ड्रग्स का विरोध किया है. जब भी कोई नशीली दवाओं का मुद्दा सामने आया, हमने उसका मुकाबला किया.

हर जगह ड्रग माफिया

मंत्री ने कहा, पंजाब में ड्रग माफिया हर जगह है. इसलिए हम यह अभियान चला रहे हैं, इसके तहत हाल ही में इस धंधे से जुड़े लोगों की सिक्योरिटी कम कर दी है. पंजाब सरकार के इस फैसले का अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस ने विरोध किया है. वहीं प्रदेश से प्यार करने वाला हर व्यक्ति चाहता है कि पंजाब नशे मुक्त हो जाए. उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रग्स ने कई घरों को बर्बाद कर दिया है. इससे बहुत से लोगों की जिंदगी बुरे हाल से गुजर रही है. हम जब तक पंजाब मुक्त नहीं होगा तब तक लड़ेंगे.

कई लोगों से वापस ली सुरक्षा

हाल ही में बिक्रम सिंह मजीठिया की जेड प्लस सिक्योरिटी वापस ले ली गई है क्योंकि वह का ड्रग रैकेट में फंसे थे. सरकार ने कई माफियों की पहचान कर उनके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की है.

सीएम ने दिया बुलडोजर एक्शन का आदेश

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को लुधियाना में युद्ध विरुद्ध अभियान की शुरुआत की. इसमें हजारों एनसीसी, एनएसएस और स्कूली छात्रों ने भी हिस्सा लिया. सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, नशे के खिलाफ लड़ाई सिर्फ पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि एक सामूहिक लड़ाई है. इसके लिए एक जन आंदोलन की जरूरत है.

मुख्यमंत्री ने पंजाब के युवाओं द्वारा की जा रही भागीदारी की सराहना की. गांव के पंचायतों के अभियान में हिस्सा लेने की भी तारीफ की है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, नशा बेचकर संपत्ति खरीदने वालों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया जाएगा. हर दिन, ड्रग मनी से बनी हवेलियों पर एक्शन हो रहा है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख