Begin typing your search...

चंडीगढ़ में महिलाओं की खौफनाक लड़ाई, जमकर चले लात-घूंसे और डंडे, बाल खींचकर जमीन पर पटक-पटक के मारा

चंडीगढ़ की धनास कॉलोनी में 30 नवंबर को ऐसी खौफनाक लड़ाई हुई कि वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए. आमतौर पर शांत रहने वाली इस कॉलोनी की सड़कें उस दिन अखाड़ा बन गईं, जब महिलाएं आपस में लड़ने लगी. इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए.

चंडीगढ़ में महिलाओं की खौफनाक लड़ाई, जमकर चले लात-घूंसे और डंडे, बाल खींचकर जमीन पर पटक-पटक के मारा
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 3 Dec 2025 12:39 PM IST

चंडीगढ़ की धनास कॉलोनी में 30 नवंबर की सुबह अचानक घमासान मच गया. शांत गलियों में उस दिन शोर, चीखें और मारपीट की ऐसी हलचल फैल गई कि देखते ही देखते मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया. जहां महिलाओं ने एक-दूसरे पर बेहरहमी से लात-घूंसे बरसाए. किसी ने डंडा उठाया तो किसी ने बाल पकड़कर दूसरी को जमीन पर पटक दिया.

चीख-पुकार और मारपीट का ये पूरा घटनाक्रम कुछ ही मिनटों में इतना उग्र हो गया कि राहगीर भी बीच बचाव करने से कतराने लगे, जबकि आसपास खड़े लोग मोबाइल कैमरों में पूरा ड्रामा कैद करते रहे.

कैसे भड़की चिंगारी?

घटना की शुरुआत उस समय हुई जब बेबी नाम की महिला अपने घर से बाहर कहीं जाने के लिए निकली. बाहर ही उसकी कई पड़ोसन पूजा, कंचन, बबीता, गुड़िया, दुर्गा और सविता ने उसे देखकर कथित तौर पर तीखी और गंदी बातें करने लगी. बेबी ने जब इसका विरोध किया, तो बहस झट से झगड़े में बदल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ ही पलों में दोनों ओर से आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए और बात हाथापाई तक पहुंच गई.

जमकर चले लात-घूंसे और डंडे

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि महिलाओं ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. कुछ ने डंडे उठा लिए और कई महिलाओं को एक-दूसरे के बाल पकड़कर सड़क पर घसीटते देखा गया. राहगीरों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन महिलाओं ने किसी के एक नहीं सुनी. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई मिनटों तक ये हंगामा जारी रहा, जिससे आसपास के लोग भी दहशत में आ गए.

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्से में उबल रही महिलाओं को अलग करना आसान नहीं था. काफी मशक्कत के बाद आखिरकार स्थिति पर काबू पाया गया. इसके बाद बेबी की शिकायत पर पूजा, कंचन, बबीता, गुड़िया, दुर्गा और सविता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. बेबी का आरोप है कि ये महिलाएं लंबे समय से उसे परेशान कर रही हैं, उसके घर के बाहर शोर करती हैं.

वायरल वीडियो ने बढ़ाई हलचल

झगड़े के फोटो और वीडियो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से फैल रहे हैं, जिससे धनास कॉलोनी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. स्थानीय लोग अब पुलिस की कार्रवाई और आगे होने वाली कानूनी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि कॉलोनी में तनाव का माहौल अभी भी पूरी तरह शांत नहीं हुआ है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख