Begin typing your search...

भगवंत मान की अनोखी पहली, AI सिस्टम के साथ पंजाबी भाषा का होगा विस्तार, रोजगार के खुलेंगे नए अवसर

पंजाब में भगवंत मान की सरकार राज्य को विकसित बनाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है. पंजाब में बिजली फ्री करने के बाद अब सीएम मान ने पंजाबी भाषा का वैश्विक स्तर पर विस्तार को लेकर अहम कदम उठाया है. राज्य सरकार ने AI सिस्टम के साथ पंजाबी भाषा को जोड़ने का ऐलान किया है.

भगवंत मान की अनोखी पहली, AI सिस्टम के साथ पंजाबी भाषा का होगा विस्तार, रोजगार के खुलेंगे नए अवसर
X
Credit- ANI
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Oct 2024 7:58 PM IST

पंजाब में भगवंत मान की सरकार लगातार राज्य के विकास से जुड़े कामों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में सरकार ने दूरदर्शी पहल की शुरुआत की है, जिसमें पंजाबी भाषा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ जोड़ा जाएगा. इस कदम का उद्देशय पंजाबी भाषा का टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल बनाना है. साथ ही, सरकार ने बताया कि इससे युवाओं को रोजगार मिलने में भी मदद होगी.

सरकार ने बनाई टीम

भगवंत मान ने घोषणा कर बताया कि राज्य सरकार ने इस काम के लिए प्रसिद्ध पंजाबी इतिहासकारों, कवियों और साहित्यकारों की एक टीम बनाई है. इस प्रयास के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा: "पंजाबी को एआई में जोड़ना न केवल एक सांस्कृतिक जरूरत है, बल्कि हमारी भाषा की विरासत को बचाने और बढ़ाने के लिए एक रणनीतिक कदम भी है.

बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

इस पहल के बारे में सीएम मान ने कहा कि पंजाब की भाषा को AI टेक्नोलॉजी में शामिल करने इस भाषा से जुड़े क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. साथ ही, उन्होंने साइनबोर्ड पर पंजाबी के इस्तेमाल को अनिवार्य बनाना के कदम पर भी प्रकाश डाला. इसके अलावा, उन्होंने बताया कि कैसे वह यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बड़े ब्रांडेड शोरूम के नाम पंजाबी भाषा में लिखे होने चाहिए. इससे बच्चों के बीच भाषा को लेकर ज्ञान बढे़गा.

पंजाबी भाषा के विस्तार के लिए जरूरी कदम

भगवंत मान ने बताया कि राज्य सरकार इस ओर भी कदम उठा रही है कि सरकारी गैर-सरकारी इमारतों के साथ-साथ कमर्शियल और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के बाहर भी साइनबोर्ड पर पंजाबी भाषा का इस्तेमाल किया जाए. उन्होंने यह भी बताया कि जीवंत और प्रभावशाली बने रहने के लिए हमारी भाषा को तकनीक के साथ विकसित होना चाहिए." इससेन केवल सांस्कृतिक पहचान बढ़ेगी बल्कि बुनियादी ढांचे में भी विकास में मदद मिलेगी.

43,000 हजारे से अधिक नौकरियां

जन कल्याण के प्रति राज्य सरकार काम कर रही है. वह लोगों की भलाई के लिए दिन रात काम कर रही है. इसी कड़ी में 600 यूनिट बिजली फ्री करने के बाद सरकार ने 43,000 से अधिक सरकारी नौकरियां दीं.

अगला लेख