Begin typing your search...

हो जाती है इंसान से गलती... पहले धोखा देने के बाद पति ने किया था माफ़, अब दोबारा होटल में मना रही थी रंगरलियां; GPS से पकड़ा

अमृतसर में 15 साल से साथ रहे एक दंपत्ति के मामले में ऐसा ही हुआ. साल 2018 में पत्नी को एक अन्य पुरुष के साथ होटल में देखा गया था, तब पति ने परिवार और बच्चों के कारण उसे माफ कर दिया. उन्होंने उम्मीद की थी कि अब सब ठीक होगा, लेकिन हाल ही में वही गलती दोबारा सामने आई.

हो जाती है इंसान से गलती... पहले धोखा देने के बाद पति ने किया था माफ़, अब दोबारा होटल में मना रही थी रंगरलियां; GPS से पकड़ा
X
( Image Source:  AI SORA )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 16 Dec 2025 1:29 PM IST

अमृतसर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने लंबे समय से साथ जी रहे जोड़ों के बीच विश्वास और रिश्तों की नाजुकता को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है. जहां 15 साल की शादी में पति ने अपनी पत्नी को एक दूसरे पुरुष के साथ होटल में रंगे हाथों पकड़ लिया. ये पहली बार नहीं था जब ऐसा हुआ.

ये भी पढ़ें :कहीं बच्चे का 40 मिनट वाला वीडियो 19 मिनट 34 सेकेंड का पार्ट-2 तो नहीं? जानें Viral दावे का सच

पति ने जीपीएस ट्रैकर के जरिए पत्नी को अपने ब्वॉयफ्रेंड संग पकड़ा. दरअसल उसे कई सालों से शक था. हैरानी की बात यह है कि पत्नी ने अपने प्रेमी को घर पर भाई कहकर मिलवाया था.

पहले भी दे चुकी है धोखा

पति रवि गुलाटी ने बताया कि साल 2018 में भी उनकी पत्नी हिमानी को किसी अन्य पुरुष के साथ होटल में देखा गया था. उस समय उन्होंने पत्नी के माता-पिता को बुलाया. माता-पिता ने बात की और मामले को सुलझाया. रवि ने उसे माफ कर दिया, क्योंकि उनके छोटे बच्चे थे और वह मानते थे कि गलतियां हो सकती हैं.

जीपीएस ट्रैक कर फिर पत्नी को पकड़ा रंगे हाथ

हाल ही में रवि ने बताया कि उनकी पत्नी दोपहर के समय घर से निकली और बार-बार फोन कॉल का जवाब नहीं दिया. शक के चलते उन्होंने उसकी स्कूटर में GPS ट्रैकर लगाया था. GPS की लोकेशन चेक करने के बाद रवि ने अपनी दुकान बंद की और ट्रैकर के साइन पर होटल पहुंचकर पत्नी को उसी हालत में पकड़ा. रवि ने बताया कि उन्हें सालों से शक था, इसलिए ट्रैकर लगाया था ताकि पता चल सके कि वह कहां जा रही है.

पत्नी ने ब्वॉयफ्रेंड को बताया था भाई

अब वही स्थिति फिर से दोहराई गई. पत्नी को होटल में पकड़ा गया और उसने साफ कर दिया कि वह रवि के साथ नहीं रहना चाहती, बल्कि अपने माता-पिता के घर वापस जाना चाहती है. रवि गुलाटी के पिता परवेज ने बताया कि उस पुरुष को परिवार के सामने उसका भाई बताया गया था और वह नियमित रूप से उनके घर आता-जाता था. फिर भी, परिवार ने कई बार पत्नी के परिवार से बात करने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला. इस स्थिति ने परिवार और रिश्तों में भरोसे और संवाद की दरार को और गहरा कर दिया है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख