Begin typing your search...

वकील रिजवान से जुड़े मामले में नया खुलासा, 7 बार गया था अमृतसर; पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार

गुरुग्राम के एक वकील रिजवान को जांच एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले पर बड़ा खुलासा हुआ है कि रिजवान पैसे लेने के लिए सात बार अमृतसर गया था. रिजवान ने कुल 41 लाख रुपये नकद इकट्ठा किए थे.

वकील रिजवान से जुड़े मामले में नया खुलासा, 7 बार गया था अमृतसर; पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार
X
( Image Source:  X/@Mrsanjaysengar )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 3 Dec 2025 11:59 AM

गुरुग्राम में आईएसआई को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किए गए वकील रिजवान से जुड़े मामले में नए खुलासे सामने आए हैं. जांच एजेंसियों के अनुसार, रिजवान के पास दो बैंक खाते थे और वह पैसों के लेन-देन के लिए सात बार अमृतसर गया था. यह जानकारी उसके वकील दोस्त मुशर्रफ उर्फ परवेज ने पूछताछ के दौरान पुलिस को दी है.

जांच आगे बढ़ने के साथ ही इस कथित जासूसी रैकेट की परतें खुलती जा रही हैं. रिजवान और मुशर्रफ दोनों की दोस्ती साल 2022 में सोहना कोर्ट में इंटर्नशिप के दौरान हुई थी. बाद में दोनों ने अलग-अलग जिलों में वकालत शुरू की, लेकिन कानूनी कामों और व्यक्तिगत मेलजोल के चलते उनका संपर्क बना रहा.

अमृतसर के वाघा बॉर्डर तक की यात्राएं

मुशर्रफ के अनुसार, जुलाई में दोनों वकील कार से अमृतसर वाघा बॉर्डर तक गए थे. इसके बाद वे स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां रिजवान ने दोपहिया वाहन पर आए कुछ व्यक्तियों से पैसों से भरा थैला लिया. मुशर्रफ ने पुलिस को बताया कि वह उन लोगों की पहचान नहीं कर सका. वापसी के दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया, जिसके कारण उन्हें ट्रेन से लौटना पड़ा.

एक्सीडेंट के बाद फिर अमृतसर की यात्रा

मुशर्रफ ने बताया कि 1 अगस्त को वे अपनी दुर्घटनाग्रस्त कार लेने फिर अमृतसर पहुंचे. उस दिन दोनों एक होटल में रुके थे, लेकिन रात में रिजवान यह कहकर निकल गया कि वह पैसे लेकर आएगा. पूछताछ में सामने आया कि रिजवान स्कॉर्पियो और स्कोडा से आए कुछ लोगों से पैसे लेने के लिए सात बार अमृतसर गया था.

41 लाख रुपये नकद देने का दावा

जांच में रिजवान ने यह स्वीकार किया है कि उसने कुल 41 लाख रुपये नकद इकट्ठा कर एक व्यक्ति अजय अरोड़ा को सौंपे थे. मुशर्रफ ने कहा कि उसे रिजवान के खातों में जमा रकम की सटीक जानकारी नहीं थी. जांच एजेंसियों ने रिज़वान के लैपटॉप और मोबाइल फोन से कई संदिग्ध लेन-देन और चैट बरामद किए हैं. इन डिजिटल सबूतों के आधार पर मामले की गहन जांच जारी है.

गिरफ्तारी से पहले दोनों की आखिरी बातचीत

अधिकारियों के अनुसार, रिजवान और मुशर्रफ ने गिरफ्तारी से ठीक पहले फोन पर बात की थी. उसी दिन नूंह पुलिस ने मुशर्रफ को हिरासत में लिया, लेकिन चार दिन बाद जांच एजेंसियों को उससे जुड़े किसी अपराध का सबूत नहीं मिला, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख