Begin typing your search...

'गुरुग्राम की लड़कियों को कभी डेट मत करना...' मंगेतर ने तोड़ी शादी तो फ्री में हनीमून टिकट देने लगा युवक

गुरुग्राम में एक युवक की जल्द ही शादी होने वाली थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही उसकी मंगेतर ने शादी के लिए मना कर दिया. युवक ने शादी से पहले ही हनीमून की टिकट बुक कर ली थी, जिसके बाद अब वो शख्श फ्री में हनीमून की टिकट दे रहा है.

गुरुग्राम की लड़कियों को कभी डेट मत करना... मंगेतर ने तोड़ी शादी तो फ्री में हनीमून टिकट देने लगा युवक
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 18 Nov 2025 10:46 AM

हनीमून को आमतौर पर शादीशुदा जीवन की सबसे खूबसूरत और यादगार शुरुआत कहा जाता है, लेकिन एक शख्स के लिए यह खुशियों भरा पल कुछ ऐसा मोड़ ले गया कि वह एक अनोखी कहानी बन गया, जिसने अब सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

हाल ही में आशीष गुप्ता नाम के एक युवक की सगाई हुई थी, जिसके बाद आशीष ने अपनी मंगेतर के साथ एक बढ़िया डील मिलने पर सियोल में हनीमून शादी से पहले ही बुक कर लिया था. शादी के दिन के लिए सब कुछ तय लग रहा था, लेकिन शादी से पहले होने वाले जश्न के दौरान हालात ऐसे बदल गए कि आशीष की मंगेतर ने अचानक शादी करने से मना कर दिया.

इस फैसले ने आशीष को पूरी तरह हिलाकर रख दिया. इसके बाद आशीष ने अपनी पूरी कहानी को बेहद अनोखे अंदाज में सोशल मीडिया पर शेयर करने का फैसला किया.

आशीष ने सोशल मीडिया पर शेयर की कहानी

रेडिट पर अपनी पोस्ट में आशीष ने लिखा कि भले ही उनका दिल टूट चुका था, लेकिन वे हालात का बेहतर इस्तेमाल करना चाहते थे. इसी सोच के साथ उन्होंने तय किया कि सियोल के लिए पहले से बुक की गई हनीमून टिकटें किसी ऐसे व्यक्ति को दे दी जाएं जिसका नाम भी आशीष गुप्ता ही हो.

आशीष ने लिखा कि "यकीन मानिए, गुड़गांव की लड़कियों को कभी डेट मत करना! मैं ये टिकट इसलिए लगा रहा हूं क्योंकि मेरी मंगेतर ने मुझे अभी-अभी छोड़ा है. कुछ महीने पहले ही सगाई हुई थी और शादी भी बस होने ही वाली थी. सेल में कम दामों की वजह से हमने सियोल में हनीमून की जल्दी से बुकिंग करवा ली. फिर कॉकटेल पार्टी हुई. मुझे नहीं पता कि उसके बाद क्या गड़बड़ हुई, लेकिन वो पीछे हट गई, उसने कहा कि वो ओपन मैरिज चाहती है. मैं अपने देसी परिवार को 'ओपन मैरिज' कैसे समझाऊं?"

आगे आशीष ने लिखा "अब मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता भाई. अगर तुम्हारा नाम भी मेरे जैसा है, तो टिकट ले लो और मजे करो और अगर तुम्हारी कोई सबसे अच्छी दोस्त या गर्लफ्रेंड है जिसका नाम राशि है, तो उसे भी साथ ले जाओ." आशीष ने अपने और अपनी पूर्व मंगेतर के लिए बुक किए गए टिकटों की एक तस्वीर भी पोस्ट की और अपना ईमेल भी साझा किया.

हरियाणा न्‍यूज
अगला लेख